वहीं आइसीएसइ परीक्षा 27 फरवरी के बजाय 10 मार्च को होगी. इसकी घोषणा शनिवार को काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीइ) के मुख्य कार्यकारी व सचिव जी एराथून ने की. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब व मणिपुर में होनेवाले विधानसभा चुनाव व परीक्षा की तिथि में टकराव हो रहा है, इसलिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है. आइएससी का फिजिक्स थ्योरी पेपर एक मार्च को होगा.
आइएससी परीक्षा 26 अप्रैल को व आइसीएसइ की परीक्षा 21 अप्रैल को समाप्त होगी. पहले आइएससी की परीक्षा 5 अप्रैल को व आइसीएसइ की परीक्षा 31 मार्च को समाप्त होनी थी. इस विषय में महानगर के कुछ स्कूलों के प्रिंसिपलों व शिक्षकों का मानना है कि अब नया एकेडमिक सत्र शुरू करने में भी काफी विलंब होगा. यह सत्र अप्रैल में ही शुरू हो सकता है. आइएससी परीक्षा 26 अप्रैल को समाप्त होगी. पाठ्यक्रम पूरा करने में भी शिक्षकों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.