कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री उस एक कंपनी के सेल्समैन बन कर रह गये हैं, जिसमें 40 फीसदी शेयर चीन की एक ब्लैकलिस्टेड कंपनी का है. किसी भी प्रधानमंत्री को ऐसा करते हुए उन्होंने नहीं देखा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नया हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री उस एक कंपनी के सेल्समैन बन कर रह गए हैं, जिसमें 40 फीसदी शेयर चीन की एक ब्लैकलिस्टेड कंपनी का है. इस कंपनी के लिए मोदी बाकयदा विज्ञापन कर रहे हैं, देश के पीएम को ऐसा करते हुए सोचना चाहिए. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही सीबीआई पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीबीआई अब स्वतंत्र एजेंसी नहीं रही. अब यह ‘कांस्पिरेसी ब्यूरो ऑफ इंडिया’ बन गयी है.
उन्होंने कहा कि वह 23 साल सांसद रही हैं, और कई सरकारें देखी हैं, लेकिन ऐसी सरकार कभी नहीं देखी, जो हर किसी के विरोध प्रदर्शन में साजिश देखे. बुधवार को महानगर स्थित आरबीआइ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी बाबू बेहद घमंडी हैं. पीएम के नोटबंदी के फैसले की वजह से 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी हैं, लेकिन उनको कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि इन मौतों के जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी हैं. आठ नवंबर को पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही ममता बनर्जी लगातार उन पर हमलावर रही हैं. वो लगातार नोटबंदी के फैसले की बेहद कड़े शब्दों में आलोचना कर रही हैं. ममता हाल ही में आरबीआई और सीबीआई की स्वायत्तता बचाने के लिए राष्ट्रपति से भी मिल चुकी हैं.
उनका कहना है कि केंद्र सरकार सभी संस्थानों पर हमले हो रहे हैं. यह एक खतरनाक खेल है. हम राष्ट्रपति से देश को अव्यवस्था से बचाने की अपील कर रहे हैं, देश को बचाने के लिए सबको सामने आने की जरूरत है. ममता प्रधानमंत्री की तुलना उस लकड़हारे से कर चुकी हैं जो जिस डाल पर बैठा है, उसी को काटने का प्रयास कर रहा है. इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद व विधायक भी धरना मंच पर पहुंचे. राज्य के मंत्रियों में शोभन देव चट्टोपाध्याय, शोभन चटर्जी, अरूप विश्वास, साधन पांडे व विधायक तापस राय सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.
नोटबंदी के खिलाफ धरने में 45 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राय, श्यामनारायण सिंह, हरेश मिश्रा, उमाशंकर प्रसाद, जन्मेजय पांडेय, अमर पांडेय, नरेंद्र शर्मा, रवि मंडल, पप्पू दुबे, दीपक ठाकुर, उमेश सिंह, रतन बनिक, संतोष सिंह, रंजीत सिंह, प्रदीप यादव, विजय साव, दिनेश धुरिया, वेदप्रकाश पांडेय, जगन्नाथ सिंह व अन्य तृणमूल के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.