एटक समर्थित टैक्सी यूनियन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-अार्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि पत्र की प्रति मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी भेजी गयी है. 27 जून व दो सितंबर, 2016 को परिवहन मंत्री के साथ उनकी बैठक हुई थी तथा 31 अगस्त को पत्र के माध्यम से टैक्सी चालकों की मांगों को सूचित किया गया था.
बैठक के दौरान परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया था कि टैक्सी चालकों की मांगों पर वे लोग विचार करेंगे. इसके मद्देनजर उन लोगों ने आंदोलन स्थगित रखा था, लेकिन परिवहन मंत्री अपने वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं. इस कारण ही उन्हें फिर से पत्र दिया गया है तथा फरवरी के पहले सप्ताह तक अल्टीमेटम दिया गया है. यदि इस दौरान उन लोगों की मांगें नहीं मानी गयी, तो वे लोग वृहत आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.