दोनों पक्षों के छह से सात जख्मी
Advertisement
हावड़ा स्टेशन के फेरीघाट पर जमकर मारपीट
दोनों पक्षों के छह से सात जख्मी टिकट मांगने पर हुआ बवाल सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हावड़ा : छात्रों के एक दल के साथ फेरीघाट कर्मियों के बीच जमकर मारपीट की घटना प्रकाश में आयी है. घटना शुक्रवार सुबह हावड़ा स्टेशन से सटे फेरीघाट पर घटी. टिकट नहीं दिखाने के कारण हुए विवाद […]
टिकट मांगने पर हुआ बवाल
सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद
हावड़ा : छात्रों के एक दल के साथ फेरीघाट कर्मियों के बीच जमकर मारपीट की घटना प्रकाश में आयी है. घटना शुक्रवार सुबह हावड़ा स्टेशन से सटे फेरीघाट पर घटी. टिकट नहीं दिखाने के कारण हुए विवाद में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के छह से सात लोग जख्मी हुए हैं. गंभीर रूप से घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पूरी घटना फेरीघाट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, छात्रों का एक दल कोलकाता के अहिरीटोला से लॉन्च के जरिये हावड़ा स्टेशन लॉन्च घाट पहुंचा.
आरोप है कि इन सभी के पास टिकट नहीं था. हावड़ा पहुंचने पर फेरीघाट के कर्मचारियों ने टिकट मांगा. टिकट नहीं होने पर फेरीघाट के कर्मचारियों ने एतराज जताया. यहीं से दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई. बताया जा रहा है कि इसी समय छात्रों ने अपने अन्य साथियों को भी फेरी घाट बुला लिया व कर्मचारियों पर हमला बोल दिया. टिकट काउंटर पर बैठे कर्मचारी को भी बुरी तरह पीटा गया है. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ा. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिले हैं. किसने पहले हमला किया गया है, यह भी फुटेज में साफ दिख रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर, छात्रों ने आरोप लगाया कि इसकी पहल फेरीघाट के कर्मियों ने की. उन्होंने हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement