Advertisement
पश्चिम बंगाल के हालात पर गृह मंत्रालय ने तलब की रिपोर्ट
राज्य भाजपा का प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री से मिला नयी दिल्ली. भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ िसंह से मिलकर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ताओं के कथित हिंसात्मक रवैये की शिकायत की. भाजपा नेताओं का कहना था कि चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद से टीएमसी कार्यकर्ता […]
राज्य भाजपा का प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री से मिला
नयी दिल्ली. भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ िसंह से मिलकर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ताओं के कथित हिंसात्मक रवैये की शिकायत की. भाजपा नेताओं का कहना था कि चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद से टीएमसी कार्यकर्ता भाजपा नेताओं और समर्थकों के घरों व दफ्तरों को निशाना बना रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने इन हमलों का हवाला देकर केंद्र सरकार से मामले में दखल देने की मांग की. इसमें भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बंगाल प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत कई नेता मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की.
‘घोटाले में अब तक सुप्रियो की भूमिका सामने नहीं आयी’
नयी दिल्ली. चिटफंड घोटालों की सीबीआइ जांच में अभी तक ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है जो इस मामले में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की संलिप्तता दिखा सके. सीबीआइ के सूत्रों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. इसी सिलसिले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल द्वारा कुछ ही दिन पहले आरोप लगाया गया था कि भाजपा नेता भी चिटफंड कंपनियों से जुड़े हुए थे.
कानून-व्यवस्था पर राजनीति न हो
कोलकाता : किसी भी राज्य का विकास वहां की राजनीतिक पार्टी पर निर्भर करता है. इसलिए राजनीति तो हर जगह है, लेकिन जहां कानून-व्यवस्था की बात हो, वहां राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनीति से ऊपर उठ कर कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने की कोशिश की जानी चाहिए. यह कहना है राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी का. गुरुवार को अलीपुर में एक पुष्प प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के दौरान राज्यपाल ने किसी राज्य का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाये रखना जरूरी है, ताकि राज्य की जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की रोजवैली मामले में गिरफ्तारी के बाद राज्यभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. भाजपा के दफ्तरों और नेताओं को कई जगह निशाना बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement