11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी. कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन फिर तेज ,आरबीआइ के समक्ष प्रदर्शन

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ अपना विरोध जारी रखते हुए सोमवार को महानगर स्थित आरबीआइ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को राज्य के दमकल मंत्री व कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें नोटबंदी के दौरान एटीएम व बैंक की […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ अपना विरोध जारी रखते हुए सोमवार को महानगर स्थित आरबीआइ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को राज्य के दमकल मंत्री व कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें नोटबंदी के दौरान एटीएम व बैंक की लाइन में खड़े रहने के दौरान मारे गये लोगों के परिजनों ने भी हिस्सा लिया.

इस मौके पर मंत्री शोभन चटर्जी ने कहा कि नाेटबंदी की वजह से पूरे देश भर में हाहाकार का माहौल है. विमुद्रीकरण के फैसले के 53 दिन पूरे होने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

परिस्थिति को सामान्य करने में आरबीआइ भी पूरी तरह नाकाम रही है. नोटबंदी की वजह से पहले ही देश में 130 से भी अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, ना जाने इस फैसले से और कितनी जानें जायेंगी, यह कहा नहीं जा सकता. इस मौके पर तृणमूल विधायक निर्मल मांझी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें