इस मौके पर मंत्री शोभन चटर्जी ने कहा कि नाेटबंदी की वजह से पूरे देश भर में हाहाकार का माहौल है. विमुद्रीकरण के फैसले के 53 दिन पूरे होने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.
परिस्थिति को सामान्य करने में आरबीआइ भी पूरी तरह नाकाम रही है. नोटबंदी की वजह से पहले ही देश में 130 से भी अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, ना जाने इस फैसले से और कितनी जानें जायेंगी, यह कहा नहीं जा सकता. इस मौके पर तृणमूल विधायक निर्मल मांझी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.