इसलिए राज्य सरकार ने दोनों संस्थाआें को इस बारे में विस्तार से बताने के लिए कहा था. जानकारी के मुताबिक नयी रिपोर्ट में पूरे पोस्ता फ्लाइआेवर को तोड़ने की सिफारिश की है. विशेषज्ञों का कहना है कि फ्लाइआेवर का जो हिस्सा टूट गया है, उसके साथ बाकी हिस्सा भी गाड़ियों के चलने के लिए उपयुक्त नहीं है. इसलिए उसे तोड़ कर नये सिरे से फ्लाइआेवर का निर्माण किया जाये. पर क्या यह संभव है. इस बारे में अंतिम फैसला राज्य सरकार को ही लेना है. सरकार को यह आशंका है कि पूरा फ्लाइआेवर तोड़ने से आसपास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त होंगी. इसलिए आइआइटी खड़गपुर व राइट्स को इस बारे में एक बार फिर विचार-विमर्श करने के लिए कहा गया है. उस अंतिम रिपोर्ट पर ही पोस्ता फ्लाइआेवर का भविष्ट निर्भर करेगा.
Advertisement
कोलकाता : पोस्ता फ्लाइआेवर तोड़ने की सिफारिश
कोलकाता: िवशेषज्ञों ने राज्य सरकार से पूरे पोस्ता फ्लाइओवर को तोड़ने की सिफारिश की है. विशेषज्ञों की टीम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. 31 मार्च को निर्माणाधीन फ्लाइओवर के एक हिस्से के धराशायी होने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव के नेतृत्व में उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन […]
कोलकाता: िवशेषज्ञों ने राज्य सरकार से पूरे पोस्ता फ्लाइओवर को तोड़ने की सिफारिश की है. विशेषज्ञों की टीम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. 31 मार्च को निर्माणाधीन फ्लाइओवर के एक हिस्से के धराशायी होने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव के नेतृत्व में उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया था. उसी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी है.
सूत्रों के मुताबिक, आइआइटी खड़गपुर व राइट्स के विशेषज्ञों की टीम ने अपनी रिपोर्ट में पूरे पोस्ता फ्लाइआेवर को तोड़ने की सिफारिश की है. विशेषज्ञों के अनुसार दो किलोमीटर से कुछ अधिक इस फ्लाइआेवर के नक्शे में काफी खामिया हैं. इसलिए इस फ्लाइआेवर के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इन दोनों संस्थाआें ने 10 अगस्त को राज्य सरकार को अपनी एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें कई सनसनीखेज बातें सामने आयी थीं. पर उस रिपोर्ट में फ्लाइआेवर के भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया था.
फ्लाइओवर गिरने से 27 लोगों की मौत हुई थी
2008 में केंद्र के जेएनएनयूआरएम परियोजना के अंतर्गत इस फ्लाइआेवर के निर्माण का काम शुरू हुआ था. गौरतलब है कि इसी वर्ष 31 मार्च को पोस्ता में निर्माणाधिन फ्लाइआेवर का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया था. इस घटना में 27 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए थे.
क्या है रिपोर्ट में
जानकारी के अनुसार, रिपोर्ट में विस्तार से यह बताया गया है कि पोस्ता फ्लाइआवेर गिरने के लिए कौन-कौन जिम्मेदार हैं. किसकी व किस प्रकार की लापरवाही से फ्लाइआेवर गिरने की इतनी बड़ी घटना हुई. सभी दोषियों के नाम व उनकी भूमिका का इस रिपोर्ट में विस्तृत उल्लेख किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement