कोलकाता. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला कर अपने साहस का परिचय दिया है. प्रधानमंत्री के फैसले से कुछ परेशानी जरूर हुई है, लेकिन आनेवाले समय में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. ये बातें बुधवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षक जहांगीर खान ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के फैसले का सभी को समर्थन करना चाहिए, क्योंकि काला धन, नकली नोट व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए इससे अच्छा कोई रास्ता नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी समाजवादी विचारधारा की है और वह देश के पिछड़े वर्ग के लोगों के विकास के लिए कार्य करती है और उनसे संबंधित मुद्दों को उठाती है.
बुधवार को उन्होंने महानगर में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की कार्यकारिणी का गठन किया. पार्टी ने कुमोद नारायण चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, जबकि राय बहादुर सिंह को प्रदेश महासचिव का पदभार सौंपा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी यहां अपने पांव जमाने आयी है और आगामी चुनाव में उनकी पार्टी द्वारा उम्मीदवार उतारे जायेंगे. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में नरेश सिंह, सज्जन राय, राखी झा, अजहर अली, संजय सिंह, मेहराज खान व दशरथ साव सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.