Advertisement
पाक को किया जाये अलग-थलग
बांग्लादेश के गृहमंत्री ने लगाया आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप, कहा कोलकाता : आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर भारत को बांग्लादेश के सहयोग का आश्वासन देते हुए उसके गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने कहा है कि पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देने और आतंकी कृत्यों को बढ़ावा देने के लिए अलग-थलग कर दिया […]
बांग्लादेश के गृहमंत्री ने लगाया आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप, कहा
कोलकाता : आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर भारत को बांग्लादेश के सहयोग का आश्वासन देते हुए उसके गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने कहा है कि पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देने और आतंकी कृत्यों को बढ़ावा देने के लिए अलग-थलग कर दिया जाना चाहिए. यह भी कहा कि भारत के साथ तीस्ता जल बंटवारा संधि में होनेवालीदेरी विपक्षी दलों और जमात जैसे चरमपंथी संगठनों को बांग्लादेश में भारत-विरोधी भावनाएं भड़काने का मौका दे रही है.
श्री खान ने कहा : पाकिस्तान ने हमेशा से आतंकवादियों को पनाह और समर्थन दिया है. हमें लगता है कि जो भी आतंकवाद को बढ़ावा देता है, उसे हतोत्साहित और अलग-थलग किया जाना चाहिए. हमें ऐसे हमलों को हतोत्साहित करने के लिए और उनकी निंदा करने के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए. इस तरह के आतंकी हमले किसी भी देश के खिलाफ नहीं होने चाहिए. सीमापार के आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित देशों में से एक देश होने की भारत की पीड़ा को साझा करते हुए खान ने कहा कि बांग्लादेश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है.
भारत और बांग्लादेश दोनों में ही होने वाले आतंकी हमलों की जड़ें पाकिस्तान में होने के मुद्दे पर श्री खान ने कहा : आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और बांग्लादेश दोनों का ही एक ही नजरिया है.
बीते कुछ समय में, हमने इस बात पर गौर किया है कि किस तरह से विभिन्न आतंकी हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता सबके सामने आ गई है. इस पर (संलिप्तता पर) रोक जरूरी है. उड़ी हमले में 18 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था. तब भारत ने दक्षेस सम्मेलन में हिस्सा न लेने की घोषणा करते हुए सीमा-पार से किए जाने वाले हमलों को इसकी वजह बतायी थी. अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान ने भी नवंबर में इस्लामाबाद में होने वाले दक्षेस सम्मेलन से खुद को अलग कर लिया था. इन देशों ने परोक्ष तौर पर पाकिस्तान पर आरोप लगाया था कि उसने एक ऐसा माहौल बना दिया है, जो सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए ठीक नहीं है.
इसका नतीजा इसके रद्द होने के रूप में सामने आया. उन्होंने कहा कि विपक्षी और चरमपंथी बल बांग्लादेश में भारत-विरोधी भावनाओं को भड़काने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा : द्विपक्षीय संबंध इस संधि पर निर्भर नहीं करेंगे. यह सच है कि बांग्लादेश कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है. दोनों ही देशों के लिए जल जरूरी है. वर्ष 1971 में हुए बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारत द्वारा निभायी गयी भूमिका को याद करते हुए आवामी लीग के वरिष्ठ सांसद और एक मुक्ति योद्धा खान को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले साल की यात्रा और जमीनी सीमा समझौते पर हस्ताक्षर से द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं.
आतंकवाद से निपटने के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान की प्रणाली की सराहना करते हुए उन्होंने कहा : हम भारत के साथ लगातार खुफिया जानकारी साझा कर रहे हैं और भारत भी ऐसा कर रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसियों की ओर से हमें जो कुछ भी जानकारी मिली है, हमने उसपर कड़ी कार्रवाई की है. एनआईए और बांग्लादेशी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं. आतंकवाद के मुद्दे पर हमारी नीति ‘‘बिल्कुल बर्दाश्त न करने’ की है और हम आतंकी गतिविधियों के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं होने देंगे.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पहले ही बांग्लादेश में उस ट्रांजिट प्वाइंट को सील कर दिया है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान भारत में नकली नोट पहुंचाने के लिए किया करता था.
म्यांमार में हिंसा से बचने के लिए पिछले दो माह में सीमा पार करके बांग्लादेश में आए रोहिंग्या मुस्लिमों के मुद्दे पर खान ने उनके लिए पूरी तरह सीमाएं खोल देने के प्रति वादा न करने वाला रुख अपनाये रखा. उन्होंने कहा : क्या यह कोई समाधान है कि जब भी उनपर हमला होगा या वे मारे जाएंगे तो हम अपनी सीमाएं खोल देंगे? इसे (जनसंहार को) एक सतत प्रक्रिया के तहत व्यवस्थागत तरीके से अंजाम दिया जा रहा है. इसके खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय राय बननी चाहिए. लेकिन जो भी लोग आ रहे हैं, हम उन्हें आश्रय और भोजन दे रहे हैं. असल में म्यांमा ने अपनी सीमाओं के भीतर खुद एक आंतरिक घेरा बनाया है ताकि इन्हें बांग्लादेश में घुसने से रोका जा सके.
तीस्ता जल बंटवारा संधि पर बने गतिरोध के मुद्दे पर श्री खान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह समझौता भविष्य में हकीकत बनेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध इस एक संधि पर निर्भर नहीं करते. उन्होंने कहा : कोई भी संधि दोनों देशों के आपसी हितों के आधार पर की जाती है. किसी संधि को इसके पक्षकार देश के हितों को नजरअंदाज करके नहीं किया जा सकता. हमारा मानना है कि तीस्ता संधि भविष्य में होगी.
जिस तरह से द्विपक्षीय संबंध आगे बढ़ रहे हैं, उसे लेकरहमें उम्मीद है कि तीस्ता संधि आज नहीं तो कल तो होगी ही. श्री खान ने कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंध सिर्फ तीस्ता संधि पर निर्भर नहीं करते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement