12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में निवेश के अवसर : देवेंद्र सिंह

हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल का भव्य स्वागत कोलकाता : हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के हरियाणा प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा तेजी से औद्योगिक विकास की ओर बढ़ रहा है. 10 व 11 जनवरी 2017 को गुरुग्राम में आयोजित हरियाणा प्रवासी दिवस में निवेशकों को […]

हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल का
भव्य स्वागत
कोलकाता : हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के हरियाणा प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा तेजी से औद्योगिक विकास की ओर बढ़ रहा है.
10 व 11 जनवरी 2017 को गुरुग्राम में आयोजित हरियाणा प्रवासी दिवस में निवेशकों को आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि गत वर्ष आयोजित ग्लोबल समिट में 5.87 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे. इस वर्ष इसमें काफी वृद्धि की आशा है. हरियाणा सरकार ने निवेशकों के लिए वन रुफ सुविधा शुरू की है, जिसमें एक ही जगह उनके सभी कार्य सुगमता से संपन्न होंगे. सभी आवेदन ऑनलाइन समय सीमा के भीतर किये जा रहे हैं. हरियाणा के प्रधान उद्योग सचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में ऑटोमोबाइल, पर्यटन, आइटी, सौर ऊर्जा एवं अनेक क्षेत्रों में निवेश के आकर्षक अवसर हैं.
हरियाणा नागरिक संघ के चेयरमैन (संरक्षक मंडल) सुंदरलाल कलानोरिया, उद्योगपति व समाजसेवी सज्जन बंसल, सज्जन भजनका, संस्था के प्रधान सचिव गोरधन निगानियां, सुभाष चंद्र जैन, सुरेश गुप्ता, घीसाराम गोयल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, बिशनदयाल बुवानीवाला, भागीरथमल गोयल, प्रभात मित्तल, मुरारीलाल गुप्ता, रामस्वरूप खोरड़िया, सत्यनारायण अग्रवाल, गणेश धनानिया, विक्की हेतमपुरिया एवं कार्यकर्ताओं ने कोलकाता प्रवास में मंत्री विपुल गोयल एवं प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें