Advertisement
भाजपा ने राज्य सरकार की आलोचना की, कहा केंद्र सरकार के कार्यक्रम में नहीं शामिल हुआ पश्चिम बंगाल
कोलकाता: भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस नीत पश्चिम बंगाल सरकार पर देश के संघीय ढांचे को बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि वह (बंगाल सरकार) संघीय ढांचे पर भाषण देने में संवैधानिक विशेषज्ञ की तरह बर्ताव कर रही है, लेकिन जब उनके दिये उपदेशों की बारी […]
कोलकाता: भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस नीत पश्चिम बंगाल सरकार पर देश के संघीय ढांचे को बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि वह (बंगाल सरकार) संघीय ढांचे पर भाषण देने में संवैधानिक विशेषज्ञ की तरह बर्ताव कर रही है, लेकिन जब उनके दिये उपदेशों की बारी आती है, तब वे लोग सबसे पहले पीछे हट जाते हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री प्रकाश जावडेकर द्वारा डिजिटल अर्थव्यवस्था पर कराये गये सम्मेलन में शरीक होने से कुलपतियों (वीसी) को रोक कर राज्य सरकार ने देश के संघीय ढांचे को बिगाड़ने की कोशिश की है. जब तृणमूल खुद संघीय ढांचे का सम्मान नहीं कर रही, तो वह दूसरों को भाषण ना दे.
भाजपा को मिला है पांच वर्षों तक का जनादेश
श्री सिन्हा ने कहा कि देश ने भाजपा को पांच साल के लिए जनादेश दिया है. केंद्र के नोटबंदी के कदम के मद्देनजर एचआरडी मंत्रालय एक महीने लंबे अभियान की योजना बना रहा है, जो 12 दिसंबर से शुरू होगा. इसका उद्देश्य समूचे देश में विश्वविद्यालयी छात्रों और शिक्षकों के बीच डिजिटल लेन देन के बारे में जागरुकता फैलाना है. मंत्रालय ने आज करीब 670 वीसी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की. हालांकि, पश्चिम बंगाल से वीसी इसमें शरीक नहीं हुए. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कल उन्हें निर्देश दिया था कि वे इस कार्यक्रम में शरीक ना हों.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement