Advertisement
सीएम के खिलाफ कोर्ट जायेगी भाजपा
सेना तैनाती मामाला. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात कोलकाता : भारतीय सेना के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर प्रदेश भाजपा अदालत का दरवाजा खटखटायेगी. इसके साथ ही नोटबंदी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री के रवैये को लेकर भाजपा नेताओं ने सवाल उठाया है. रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के […]
सेना तैनाती मामाला. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात
कोलकाता : भारतीय सेना के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर प्रदेश भाजपा अदालत का दरवाजा खटखटायेगी. इसके साथ ही नोटबंदी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री के रवैये को लेकर भाजपा नेताओं ने सवाल उठाया है. रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की और भारतीय सेना के संबंध में सुश्री बनर्जी के बयान से उन्हें अवगत कराया. श्री घोष ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेना के सम्मान पर आघात किया है. इसका वे लोग कड़ा विरध कर रहे हैं. इसके साथ ही राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद का भी अपमान किया है.
उन्होंने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के सेना के संबंध में दिये गये अपमानजनक बयान के बीच रहस्य है, क्योंकि यहां तृणमूल के पास करोड़ों रुपये छिपा कर रखे हुए हैं. आज तक उन काला धन को जमा नहीं करवा पायी है. उत्तर पूर्व भारत में आयकर की छूट है. वहां इन रुपयों को जमा करने की कोशिश चल रही है. यहां से गाड़ी में भर कर रुपये जा रहे हैं.
इसी कारण सेना को टोल प्लाजा में तैनात किये जाने से तृणमूल भयभीत हो गयी. यदि सभी टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती कर दी जायेगी, तो तृणमूल यहां से उत्तर पूर्व में पैसा नहीं भेज पायेगी. इस कारण ही तृणमूल कांग्रेस ने सेना का विरोध किया. श्री घोष ने कहा कि नोटबंदी के बाद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नाटक चल रहा है. मुख्यमंत्री सेना को चोर बोल रही हैं. प्रधानमंत्री और राज्यपाल के पद का अपमान किया जा रहा है. इस पर वे लोग अदालत में मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दायर करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement