13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के सिटी मॉल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

कोलकाता : दक्षिणी कोलकाता के अनवर शाह रोड पर स्थित सिटी शॉपिंग मॉल में आज सुबह मॉल खुलने से पहले आग लग गयी है. रविवार होने के कारण इस मॉल में पर्याप्त भीड होती हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मॉल के तीसरे तल में बनी फूड कोर्ट में आग लगी थी और सुबह […]

कोलकाता : दक्षिणी कोलकाता के अनवर शाह रोड पर स्थित सिटी शॉपिंग मॉल में आज सुबह मॉल खुलने से पहले आग लग गयी है. रविवार होने के कारण इस मॉल में पर्याप्त भीड होती हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मॉल के तीसरे तल में बनी फूड कोर्ट में आग लगी थी और सुबह करीब सवा नौ बजे इसे देखी गयी, जिसके बाद मौके पर 18 दमकल गाडियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया. शहर के दक्षिणी इलाके में स्थित मॉल में उस समय फिल्म का सुबह का शो चल रहा था और लोग फिल्म देख रहे थे.

आग लगने के बाद मॉल के विभिन्न तलों के स्टोर्स पर तैनात कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड्स को वहां से निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद प्रिंस अनवर शाह रोड पर स्थित मॉल की बिजली काट दी गयी, लेकिन धुंये के कारण दमकल कर्मियों को मॉल में घुसने में कठिनाई हुयी. इसके अलावा मॉल के सामने का यातायात रोक दिया गया, लेकिन आग लगने के कारण वहां देखने वालों की भीड इकट्ठी हो गयी. इसके बाद कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन दल को भी बचाव कार्य में लगाया गया.

अग्निशमन दल के अधिकारी ने बताया कि धुआं निकालने के लिए फूड कोर्ट के फाइबर कांच की दीवार को तोड दिया गया. राज्य के अग्नि एवं आपातकालीन सेवा मंत्री और पार्षद सोवन चटर्जी भी मौके पर पहुंचे. अग्निशमन अधिकारी ने मॉल से निकलने के बाद बताया, ‘‘हमारे दमकल कर्मियों ने कुशलता के साथ आग पर काबू पा लिया और अब आग पूरी तरह से नियंत्रण में है. वह आग के शोले बुझाने के लिए अभी भी पानी की बौछारे छोड रहे हैं. उन्होंने बताया, ‘‘जिस तरह से आग लगी है, उसके पीछे शार्ट सर्किट हो सकता है.” मॉल के अधिकारियों ने कल यह मॉल बंद रखने का निर्णय किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें