कोलकाता: मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड के दोषियों की सजा देने व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर टैक्सी चालकों के संगठन विधाननगर कमिश्नरेट के घेराव की तैयारी में जुट गये हैं.
इसके मद्देनजर कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) व कोलकाता टैक्सी वर्कर्स यूनियन (सीटू) ने अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक की. बैठक में कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव, सीटू नेता व पूर्व श्रम मंत्री अनादि साहू, कोलकाता टैक्सी वर्क्स यूनियन (सीटू) के अध्यक्ष प्रसाद गुहा, महासचिव रघुनाथ पांडेय, कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के अध्यक्ष एकराम खान व कार्यकारी अध्यक्ष अवनीश शर्मा उपस्थित थे. दोनों संगठनों की ओर से संयुक्त रूप से 20 फरवरी को विधाननगर कमिश्नरेट का घेराव किया जायेगा. बेलियाघाटा सीआइटी रोड से जुलूस निकाला जायेगा.
यह जुलूस विधाननगर कमिश्नरेट के पास समाप्त होगा. दोनों टैक्सी चालकों के संगठनों की ओर से विधाननगर कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया जायेगा. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महासचिव प्रदेश एटक के सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि 20 फरवरी को घेराव के दौरान न केवल टैक्सी संगठनों के कार्यकर्ता रहेंगे, वरन अन्य परिवहन संगठनों के भी प्रतिनिधि रहेंगे. घेराव को सफल बनाने को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि घेराव में एटक के प्रदेश महासचिव रणजीत गुहा भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने आरोप लगाया किमध्यमग्राम कांड के पीड़िता के पिता को अभी तक न्याय नहीं मिला है थाना पुलिस अधिकारी ने पीड़िता की पिता को न केवल थाने में बहुत देर तक बैठा कर रखा, बल्कि उन्हें धमकी दी कि यदि वह पीड़िता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने नहीं देते हैं, तो उन्हें कोलकाता में टैक्सी चलाने नहीं दिया जायेगा और उन्हें बिहार जाना होगा.