उन्होंने कहा कि केंद्र के पास स्विस बैंक में काला धन रखनेवाले की नामों की सूची है. इसके बाद भी सरकार इन नामों की सूची जारी नहीं कर रही है. उन्होंने अविलंब उपरोक्त सूची को जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहेल स्विस बैंक में रखे काला धन को वापस लौटाये. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह नये 500 रुपये के नोट को पूर्ण रूप से उपलब्ध होने तक पुराने 500 व 1000 रुपये के नोट को चालू रखे. डॉ मिश्रा ने कहा कि देश को इस वक्त आर्थिक संकट के दौर से होकर गुजरना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने में सरकार को परेशानी होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. माकपा सचिव डॉ मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नोटबंदी के खिलाफ सड़क पर उतर रही हैं, लेकिन वह इससे पहले सारधा चिटफंड व नारद स्टिंग कांड के लिए सड़क पर नहीं उतरीं. सारधा पीड़ितों को अब तक उनके रुपये नहीं मिले हैं. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक दोनों सरकारें रहेंगी, तब तक सारधा चीटफंड पीड़ितों को उनके रुपये नहीं मिलेंगे.