13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनजीओ की जमीन में दफन मिले दो बच्चों के कंकाल

कोलकाता. राज्य के विभिन्न नर्सिंग होम से बच्चों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर सीआइडी की टीम ने हाबरा के मछलंदपुर में स्थित सुजीत मेमोरियल ट्रस्ट एनजीओं के बगीचे से दो बच्चों का कंकाल जब्त किया है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, इसके पहले इस एनजीओ के मालिक व इसके सदस्यों को […]

कोलकाता. राज्य के विभिन्न नर्सिंग होम से बच्चों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर सीआइडी की टीम ने हाबरा के मछलंदपुर में स्थित सुजीत मेमोरियल ट्रस्ट एनजीओं के बगीचे से दो बच्चों का कंकाल जब्त किया है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, इसके पहले इस एनजीओ के मालिक व इसके सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ हुई.

इसमें पता चला कि जो बिन व्याही गर्भवती युवतियां अपने इलाज के लिए इन एनजीओ या क्लिनिक से संपर्क करती थीं, उनका इलाज कराने के दौरान अचानक कभी मार्केट में मोटी कीमत पर बच्चों की मांग ज्यादा होने पर इस एनजीओ की मदद से गर्भवती युवतियों का समय के पहले ऑपरेशन करवा दिया जाता था. उस हालत में जो बच्चे जिंदा जन्म लेते थे उन्हें बाजार में बेच दिया जाता था लेकिन जो बच्चे प्री मैच्योर होने के कारण मृत जन्म लेते थे, उन्हें इस एनजीओ के बागान की जमीन में गाड़ दिया जाता था. इस जानकारी के बाद सीआइडी की टीम हाबरा के मछलंदपुर में स्थित सुजीत मेमोरियल ट्रस्ट के बगीचे में पहुंची और खुदाई की जिसमें सीआइडी की टीम को दो बच्चों का कंकाल मिला है.

इस मामले में एडीजी सीआइडी राजेश कुमार ने बताया कि बच्चों के कंकाल को हाबरा अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद जरूरत पड़ी तो गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने पर सीआइडी की टीम फैसला लेगी. फिलहाल आसपास के बागान में भी सीआईडी खुदाई करवा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें