Advertisement
बच्चों को बेचने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में आया नाम, दो होम की मालकिन व डॉक्टर गिरफ्तार
कोलकाता: नर्सिंग होम की आड़ में नवजात बच्चों को बेचने के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राज्य पुलिस की सीआइडी टीम ने उत्तर 24 परगना के बादुरिया से आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में कोलकाता के दो ऐसे नर्सिंगहोम के नाम सामने आये, जो महानगर में नवजात बच्चों को बेचने का धंधा […]
कोलकाता: नर्सिंग होम की आड़ में नवजात बच्चों को बेचने के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राज्य पुलिस की सीआइडी टीम ने उत्तर 24 परगना के बादुरिया से आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में कोलकाता के दो ऐसे नर्सिंगहोम के नाम सामने आये, जो महानगर में नवजात बच्चों को बेचने का धंधा कर रहे थे.
इस मामले में कॉलेज स्ट्रीट स्थित श्री कृष्णा नर्सिंगहोम की मालकिन परमिता चटर्जी के अलावा बेहला के जेम्स लांग सरनी स्थित साउथ व्यू एंड मैटरनिटी नर्सिंगहोम की प्रभा प्रमाणिक व पुतुल बनर्जी को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ में संतोष कुमार सामंत (60) नामक एक रिटायर्ड डॉक्टर को दमदम से गिरफ्तार किया गया.
बताया जा रहा है कि इस रैकेट में जिस एनजीओ के शामिल होने का खुलासा हुआ था, वही इन दोनों नर्सिंगहोम से नवजात बच्चों को देश-विदेश में भेजने का काम करता था. गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया जायेगा. डीआइजी (सीआइडी) भरत लाल मीना ने बताया कि अब तक की जांच में सीआइडी के अधिकारियों को पता चला है कि विवाह के पहले गर्भवती हुईं युवतियां यहां इलाज के लिए आती थीं. यह गिरोह 15 से 25 हजार रुपये का लालच देकर उनके नवजात बच्चों को खरीद लेता था. इसके अलावा यहां अन्य महिलाओं के जन्मे बच्चे को नींद की दवा देकर अचेत करने के बाद उसे मृत बता दिया जाता था. बाद में उक्त बच्चे को दूसरे राज्यों में बेच दिया जाता था. सीआइडी अधिकारियों का कहना है कि अभी इस गिरोह के लोग महानगर के कई अन्य अस्पतालों में फैले हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर जल्द उन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement