14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ेदान में मिले फटे नोटों से भरे दो बैग

गोल्फग्रीन क्रासिंग के पास स्थित कूड़ेदान से हुई बरामदगी कोलकाता. नोटबंदी का असर दिखने लगा है. कालाधन रखने वाले परेशान हैं. कार्रवाई से बचने के लिए 1000-500 के पुराने नोटों को कूड़े के ढेर पर फेंका जा रहा है. रविवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब दक्षिण कोलकाता के गोल्फग्रीन इलाके में एक कूड़ेदान से […]

गोल्फग्रीन क्रासिंग के पास स्थित कूड़ेदान से हुई बरामदगी
कोलकाता. नोटबंदी का असर दिखने लगा है. कालाधन रखने वाले परेशान हैं. कार्रवाई से बचने के लिए 1000-500 के पुराने नोटों को कूड़े के ढेर पर फेंका जा रहा है. रविवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब दक्षिण कोलकाता के गोल्फग्रीन इलाके में एक कूड़ेदान से 500 और 1000 के फटे नोटों से भरे दो बैग बरामद हुए. सबसे पहले सफाईकर्मियों की नजर दोनों बैग पर पड़ी थी. सूचना फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची यादवपुर थाने की पुलिस ने दोनों बैग जब्त कर लिये.
पुलिस ने कहा कि बरामद नोट असली हैं या नकली इसकी जांच के लिए नमूना रिजर्व बैंक को भेजा जायेगा. साथ ही लालबाजार की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) को भी फटे नोटों का नमूना भेजा जायेगा. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में कूड़ेदान और नालों पर भी नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें