कोलकाता. कलकत्ता पिंजरापोल सोसायटी की ओर से आगामी अाठ नवंबर (मंगलवार) को लिलुआ एवं सोदपुर गोशाला में गोपाष्टमी मेला एवं गोपूजन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है. इस दौरान महानगर एवं हावड़ा के 65 केंद्रों पर भी गोपूजन का आयोजन किया गया है.
सोसायटी के महामंत्री पुरुषोत्तम परसरामपुरिया ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महानगर के 25 जगहों से एसी बसों की व्यवस्था सोदपुर गोशाला जाने एवं आने के लिए की गयी है. सोदपुर गोशाला में गौ सभा का उदघाटन राजेंद्र कुमार बुबना करेंगे, जबकि अध्यक्षता अनिल सरावगी जबकि प्रधान अतिथि महेंद्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि सीए संतोष कुमार सेठी (जैन), विधायक निर्मल घोष कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे.
भजन संध्या का आयोजन किया गया है. मेले में विशेष आकर्षण के रूप में मनोकामना एवं इच्छा पूर्ति के लिए गौ परिक्रमा एवं तुला दान की विशेष व्यवस्था की गयी है. लिलुआ गोशाला में गौ सभा का उदघाटन राम अवतार थड़ल करेंगे जबकि अध्यक्षता मनोज बेसवाल, प्रधान अतिथि संतोष चिरानिया, विशिष्ट अतिथि प्रह्लाद राय गोयनका, विजय वेरीवाल, बिकीराज सिकरिया और प्रधान वक्ता पत्रकार प्रकाश चंडालिया होंगे. राजस्थान के कलाकार लोक नृत्य एवं रास गड़वा प्रस्तुत करेंगे. श्री परसरामपुरिया ने बताया कि वर्षों पहले पहली रोटी गाय की और अंतिम रोटी कुत्ता की का प्रावधान था. इसे पुनः शुरू करने के लिए गो भक्तों को सपरिवार गोशाला जाना चाहिए ताकि आनेवाले पीढ़ी को गोसेवा के प्रति रुझान बढ़े. उन्होंने कहा कि गोमाता आजीवन दूध देती हैं और वृद्धावस्था में उनके गोबर एवं मूत्र से जानलेवा बीमारियों का इलाज संभव हो रहा है. कई जगह तो गोबर के उपले से शव जलाये जा रहे हैं. यह संस्कारी प्रयोग है.
सोसायटी की चकुलिया शाखा के शताब्दी वर्ष में आगामी पांच नवंबर से गोशाला प्रांगण में आचार्य श्री धर्मेंद्र जी महाराज के व्यासत्व में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है. संवाददाता सम्मेलन में द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुरेंद्र डालमिया, सुरेंद्र चमरिया, सुदेश अग्रवाल, श्याम सुंदर बांगड़, अजय शाह, कमल केडिया आदि उपस्थित थे.