19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 स्कूलों को निगम ने दिया कंप्यूटर

कोलकाता: छात्रों को आधुनिक शिक्षा का ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए कोलकाता नगर निगम ने 33 स्कूलों व मदरसों को कंप्यूटर प्रदान किया है. ये कंप्यूटर केंद्र के मल्टी सेकेटोरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत उन स्कूलों को दिये गये हैं, जहां अल्पसंख्यक समाज के छात्रों की संख्या अधिक है. सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान […]

कोलकाता: छात्रों को आधुनिक शिक्षा का ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए कोलकाता नगर निगम ने 33 स्कूलों व मदरसों को कंप्यूटर प्रदान किया है. ये कंप्यूटर केंद्र के मल्टी सेकेटोरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत उन स्कूलों को दिये गये हैं, जहां अल्पसंख्यक समाज के छात्रों की संख्या अधिक है.

सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक स्कूल को छह कंप्यूटर, छह यूपीएस, दो प्रिंटर एवं एक स्कैनर दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी मेयर फरजाना आलम ने कहा कि शिक्षा के बगैर किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है.

किसी एक समुदाय को पीछे छोड़ कर किसी भी राज्य व देश एवं समाज का संपूर्ण विकास मुमकिन नहीं है और विकास के लिए आधुनिक शिक्षा बेहद जरूरी है. अल्पसंख्यक समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अल्पसंख्यक समाज के बच्चे कंप्यूटर समेत आधुनिक शिक्षा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. सांसद सुलतान अहमद ने कहा कि पहले के मुकाबले स्कूलों की हालत में सुधार हुआ है. शिक्षकों की कमी एक बड़ी समस्या थी, उसे भी दूर किया जा रहा है.

श्री अहमद ने कहा कि स्कूलों को भी यह ख्याल रखना होगा कि जो कंप्यूटर उन्हें दिये जा रहे हैं, उनका सही इस्तेमाल हो. छात्रों को कंप्यूटर की सही तालीम उपलब्ध करायी जाये. मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि आज कंप्यूटर हमारी जिंदगी का एक अनिवार्य अंग बन चुका है. इसलिए यह जरूरी हो गया है कि स्कूल स्तर से ही बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाये. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को भी समान रूप से आधुनिक शिक्षा हासिल करने का हक है. स्कूलों को दिये जा रहे कंप्यूटर उनके शिक्षा के स्तर को काफी ऊंचा उठायेंगे. विभागीय मेयर परिषद सदस्य स्वपन समद्दार ने बताया कि इन कंप्यूटरों पर 94.70 लाख रुपये खर्च हुए हैं, जिनमें से 56.93 लाख रुपये केंद्र ने उपलब्ध कराया है, बाकी रकम राज्य सरकार व निगम ने दी है. इस योजना से 27418 छात्र व छात्रएं लाभान्वित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें