Advertisement
1150 करोड़ से बनेंगे राज्य में पांच मेडिकल व सात नर्सिंग कॉलेज
कूचबिहार, रायगंज, रामपुरहाट, पुरुलिया व डायमंडहार्बर में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव नर्सिंग कॉलेज के लिए जगह का नहीं किया गया खुलासा कोलकाता : स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के लिए राज्य सरकार ने पांच मेडिकल और सात नर्सिंग कॉलेज खोलने की योजना बनायी है. शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य सचिव आरएस शुक्ला और गृह सचिव […]
कूचबिहार, रायगंज, रामपुरहाट, पुरुलिया व डायमंडहार्बर में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव
नर्सिंग कॉलेज के लिए जगह का नहीं किया गया खुलासा
कोलकाता : स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के लिए राज्य सरकार ने पांच मेडिकल और सात नर्सिंग कॉलेज खोलने की योजना बनायी है. शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य सचिव आरएस शुक्ला और गृह सचिव मलय दे ने सचिवालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के पांच जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने का निर्णय लिया गया है. कूचबिहार, रायगंज, रामपुरहाट, पुरुलिया और डायमंड हार्बर में मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. हालांकि नर्सिंग कॉलेज खोलने की जगह का खुलासा नहीं किया.
इस योजना पर राज्य सरकार 1150 करोड़ रुपये खर्च करेगी. श्री शुक्ला के बताया कि नये मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए सरकार की ओर से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) को पत्र प्रेषित किया गया है. साथ ही सरकार ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के सीटों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भी पेश किया है. एमसीआइ और केंद्र सरकार से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर होगी.
सरकारी अस्पतालों को सतर्क रहने का निर्देश
कोलकाता. कालीपूजा, दीपावली और भाई दूज के दौरान राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की परिसेवा सक्रिय रखने के लिए स्वास्थ्य भवन की ओर से निर्देशिका जारी की गयी है, ताकि आपातकालीन स्थिति में पहुंचने वाले मरीजों की चिकित्सा में परेशानी ना हो. सरकारी अस्पतालों को 29 नवंबर यानी कालीपूजा से भाई दूज तक सर्तक रहने का निर्देश दिया गया है. सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जिला, ग्रामीण, ब्लॉक स्तर के अस्पतालों को स्वास्थ्य भवन ने निर्देशिका भेज दी है.
समान कार्य, समान वेतन को लागू करने के लिए आंदोलन करेगा सीटू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement