Advertisement
बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के घायल श्रमिक की मौत
पार्षद ने किया शव के साथ प्रदर्शन मृतक के बेटे को मिलेगी नौकरी हावड़ा. बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के अंदर हमले में घायल श्रमिक राजेश कुमार कुर्मी की शुक्रवार सुबह मौत हो गयी. वह पिछले तीन दिनों से कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में इलाजरत था. ज्ञात हो कि 25 अक्तूबर को कंपनी के अंदर […]
पार्षद ने किया शव के साथ प्रदर्शन
मृतक के बेटे को मिलेगी नौकरी
हावड़ा. बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के अंदर हमले में घायल श्रमिक राजेश कुमार कुर्मी की शुक्रवार सुबह मौत हो गयी. वह पिछले तीन दिनों से कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में इलाजरत था.
ज्ञात हो कि 25 अक्तूबर को कंपनी के अंदर राजेश के सिर पर एक दूसरे कर्मचारी समीर भुवाल ने लोहे की रॉड से हमला किया था जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. गंभीर हालत में उसे पहले हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन हालत बिगड़ती देख उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया. शुक्रवार सुबह मौत की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद शैलेश राय अस्पताल पहुंचे. वहां से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को बर्न स्टैडर्ड कंपनी लाया गया.
यहां पार्षद शैलेश राय की मौजूदगी में शव के साथ प्रदर्शन किया गया व प्रबंधन से मांग की गयी कि मृतक के बेटे राकेश कुमार को नौकरी दी जायेे. आधे घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद प्रबंधन ने मृतक के बेटे को कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी देने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement