Advertisement
तृणमूल के कार्यालय के लिए केंद्र ने चिह्नित की जमीन
केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने तृणमूल कांग्रेस को नयी दिल्ली के कैनिंग लेन में एक नंबर बंगला को कार्यालय बनाने के लिए दिया है इसका निर्णय पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी करेंगी कोलकाता : राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस द्वारा नयी दिल्ली में पार्टी का कार्यालय खोलने की गतिविधि तेज हो […]
केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने तृणमूल कांग्रेस को नयी दिल्ली के कैनिंग लेन में एक नंबर बंगला को कार्यालय बनाने के लिए दिया है
इसका निर्णय पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी करेंगी
कोलकाता : राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस द्वारा नयी दिल्ली में पार्टी का कार्यालय खोलने की गतिविधि तेज हो गयी है. केंद्रीय शहरी विकास विभाग द्वारा तृणमूल कांग्रेस को उनके कार्यालय के लिए एक बंगला भी प्रस्तावित किया है, लेकिन यहां पार्टी का कार्यालय होगा या नहीं, इसका निर्णय पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी करेंगी.
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने तृणमूल कांग्रेस को कैनिंग लेन में एक नंबर बंगला को कार्यालय बनाने के लिए दिया है. हालांकि इससे पहले भी पार्टी को कई जगह दिये गये थे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने उसे लेने से इनकार कर दिया था. कैनिंग लेन के बंगले को लेकर भी अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों में संसद में पार्टी के संसदीय दल के नेता व सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन पहले बंगला का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री तय करेंगी, वहां तृणमूल कांग्रेस का कार्यालय होगा या नहीं.
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस को प्रस्तावित बंगला, भाजपा मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर है और यहां यातायात व्यवस्था भी बेहतर है. इसके साथ ही बंगला के सामने यहां बड़ा लॉन भी है, इसलिए शहरी विकास विभाग को उम्मीद है कि यह बंगला तृणमूल कांग्रेस को पसंद आयेगा. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में साउथ एवेन्यू स्थित बंगला में तृणमूल कांग्रेस का कार्यालय है. लेकिन बीच में, मुकुल राय व पार्टी के बीच दूरियां बढ़ने के बाद वहां से तृणमूल कांग्रेस कार्यालय हटा लिया गया था और उसे सांसद अभिषेक बनर्जी के फ्लैट में शिफ्ट किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement