Advertisement
विभाजन की राजनीति बर्दाश्त नहीं : ममता
मंत्रियों को अपने इलाके में रहने का निर्देश कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर राज्यवासियों से किसी प्रकार के भड़कावे व बहकावे में न आने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को बलराम दे स्ट्रीट स्थित गिरीश पार्क फाइव स्टार स्पोर्टिंग क्लब के काली पूजा पंडाल का उदघाटन किया. उदघाटन समारोह […]
मंत्रियों को अपने इलाके में रहने का निर्देश
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर राज्यवासियों से किसी प्रकार के भड़कावे व बहकावे में न आने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को बलराम दे स्ट्रीट स्थित गिरीश पार्क फाइव स्टार स्पोर्टिंग क्लब के काली पूजा पंडाल का उदघाटन किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधते हुए कहा कि विभाजन की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं है. यहां के लोग हमेशा से आपस में मिलजुल कर रहते हैं.
एक-दूसरे के पर्व-त्योहारों में शामिल होकर बधाई देना बंगाल की परंपरा है, पर कुछ शक्तियां राजनीतिक लाभ के लिए समाज को बांटने का प्रयास कर रही हैं. धर्म के आधार पर लोगों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है, पर उन्हें कभी भी सफलता नहीं मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल ने हमेशा सांप्रदायिक शक्तियों को नकारा है. इस बार भी उन्हें मुंह की खानी होगी. दूसरी तरफ दिवाली व काली पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं लोगों के बीच सांप्रदायिक सदभाव बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों को अपने-अपने इलाके में रहने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने सभी की मंगलकामना करते हुए कहा कि काली पूजा व दिवाली प्रकाश व आनंद का त्योहार है. लिहाजा अपने उत्सव व आनंद के साथ दूसरों की खुशियों का भी ख्याल रखना चाहिए. पटाखे ध्यान से इस्तेमाल किये जाने चाहिए.
पटाखों का गलत इस्तेमाल दूसरे की तकलीफ का कारण न हो जाये. उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी इस काली पूजा का उदघाटन कर काली पूजा मंडप के उदघाटन की शुरुआत की थी. उदघाटन के मौके पर एमके जालान, संजय बक्सी, सुदीप बंद्योपाध्याय, शशि पांजा, संजय बक्शी, स्मिता बक्शी, तपन राय, माला राय, मोहम्मद जसीमुद्दीन, शगुुफ्ता परवीन, पूूजा कमेटी के सचिव विनय दूबे, सज्जन सराफ, सुशील कोठारी, सुशील ओझा व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement