14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल टैक्स के खिलाफ निजी बसों की हड़ताल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शोषण की राजनीति की जा रही है और एक तरह से कहा जाये तो यहां जंगलराज कायम हो गया है. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सरकार किसी की नहीं सुन रही, यहां तक कि हाइकोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना की जा रही है. ऐसा ही आरोप मंगलवार को प्रदेश […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शोषण की राजनीति की जा रही है और एक तरह से कहा जाये तो यहां जंगलराज कायम हो गया है. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सरकार किसी की नहीं सुन रही, यहां तक कि हाइकोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना की जा रही है. ऐसा ही आरोप मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर लगाया है.
मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री घोष ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार, राज्य की जनता के बीच सांप्रदायिक मतभेद पैदा कर रही है. इसके साथ ही राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर विरोधी पार्टी के नेता व जनप्रतिनिधियों को सत्तारूढ़ पार्टी निशाना बना रही है.
केंद्रीय मंत्री व सांसद बाबुल सुप्रियो पर पथराव किया गया और सत्तारूढ़ पार्टी के किसी भी नेता या मंत्री ने इस पर कुछ नहीं कहा और इस घटना का जब विरोध किया गया तो शांति से प्रदर्शन कर रहे भाजपा समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस प्रशासन सिर्फ सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की बात सुन रही है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा नेताआें पर हो रहे हमले के विरोध प्रदेश भाजपा की ओर से अगले सप्ताह से आंदोलन शुरू किया जायेगा.
इस मौके पर सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि वह कुछ दिन पहले बांग्लादेश दौरे पर गयी थीं और इस दौरे पर वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिली थीं. बांग्लादेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाये गये कदम की सराहना की है और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए बांग्लादेश भारत सरकार के साथ है. आतंकवाद को जड़ से मिटाना ही बांग्लादेश का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें