सरसुना इलाके में गिरिबाला स्कूल के निकट यादवगढ़ लेन की घटना
पास से गुजर रहा व्यक्ति आया चपेट में, बुरी तरह से झुलसने से हुई मौत
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के सरसुना इलाके में मंगलवार सुबह एक ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम निर्मल पाल (50) है. घटना यादवगढ़ में गिरिबाला स्कूल के पास सुबह 10.15 बजे के करीब घटी थी. खबर पाकर सरसुना थाना की पुलिस वहां पहुंची.
इधर, खबर पाकर बिजली विभाग के कर्मी भी वहां पहुंचे और ट्रांसफॉर्मर के मेन कनेक्शन को काट दिया. पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह अचानक बिजली के ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट हुआ. ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया. इसके साथ दो इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. ब्लास्ट के समय वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति इसकी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया. उसे तत्काल विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. मृतक निर्मल पाल सरसुना के शारदा देवी नगर इलाके का रहनेवाला था. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
ट्रांसफॉर्मर में आग कैसे लगी, इसके पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश हो रही है. बिजली विभाग के कर्मियों की आशंका है कि क्षमता से अत्यधिक लोड पड़ने के कारण ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट हुआ होगा.