13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीना बाजार में हुई खूंटी पूजा

कोलकाता. चीना बाज़ार, स्ट्रांड रोड में बुधवार को काली पूजा के लिए खूंटी पूजा की गयी. विधायक नयना बंद्योपाद्याय के निर्देशानुसार चीना बाज़ार काली पूजा के संयोजक व 45 नं. वार्ड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राय व स्ट्रांड रोड काली पूजा के संयोजक व तृणमूल नेता हरेश मिश्रा ने खूंटी पूजन किया. घायल तृणमूल […]

कोलकाता. चीना बाज़ार, स्ट्रांड रोड में बुधवार को काली पूजा के लिए खूंटी पूजा की गयी. विधायक नयना बंद्योपाद्याय के निर्देशानुसार चीना बाज़ार काली पूजा के संयोजक व 45 नं. वार्ड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राय व स्ट्रांड रोड काली पूजा के संयोजक व तृणमूल नेता हरेश मिश्रा ने खूंटी पूजन किया.

घायल तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी का हालचाल पूछने के लिए वेलव्यू चले जाने की वजह से विधायक नयना बंद्योपाद्याय ख़ुद खूंटी पूजन कार्यक्रम में नहीं आ सकीं, पर उन्होंने पूजा आयोजकों को अपनी शुभकामनायें फोन पर प्रेषित की.

तृणमूल नेता श्याम नारायण सिंह, जनमेजय पांडेय, उमांशकर प्रसाद, मनोज सिंह, वेदप्रकाश पांडेय, अजीत सिंह, सत्येंद्र दूबे, संजय शर्मा, राजीव चौरसिया, प्रभात साव, तारा गुप्ता, विनोद सिंह, अमर पांडेय, दीपक ठाकुर, विनोद ओझा, रवि मंडल, रतिन बर्मन, अरविंद सिंह, सोनू प्रसाद, प्रिंस झा, अनिल सिद्दीक़ी, सुरेंद्र राय सहित पूजा से जुड़े अनेकों विशिष्टजन खूंटी पूजन के अवसर पर उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें