तृणमूल-भाजपा पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप कांग्रेस ने दोनों पार्टियों के खिलाफ खोला मोरचा कोलकाता. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा पर राज्य में राजनीतिक फायदे के लिए सांप्रदायिक तनाव फैलाने में मिलीभगत का आरोप लगाया और दावा किया कि सांप्रदायिक सद्भाव दावं पर है. श्री चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में इस तरह के हालात कभी नहीं रहे. आजादी के बाद कांग्रेस और वाम मोरचा, दोनों का शासन रहा, लेकिन उनके शासनकाल में सांप्रदायिक सौहार्द्र पर कभी खतरा नहीं आया. श्री चौधरी की यह टिप्पणी हाल ही में दुर्गापूजा महोत्सव और मुहर्रम के दौरान हुए झगड़ों के संदर्भ में आयी है. राज्य सरकार ने आज इन घटनाओं को निजी दुश्मनी के चलते घटीं छिटपुट घटनाएं करार दिया. सरकार ने यह भी दावा किया कि इन सभी घटनाओं में तत्काल कार्रवाई की गयी. श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा-संघ ने सारदा और नारद घोटालों से तृणमूल कांग्रेस को मुक्त कर दिया है. इसके बदले में तृणमूल कांग्रेस सांप्रदायिक तत्वों को अराजकता फैलाने दे रही है.
Advertisement
तृणमूल-भाजपा पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप
तृणमूल-भाजपा पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप कांग्रेस ने दोनों पार्टियों के खिलाफ खोला मोरचा कोलकाता. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा पर राज्य में राजनीतिक फायदे के लिए सांप्रदायिक तनाव फैलाने में मिलीभगत का आरोप लगाया और दावा किया कि सांप्रदायिक सद्भाव दावं पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement