महिला पर मायके से रुपये लाने का दबाव देकर पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोग अत्याचार कर रहे थे. जाम लगाने वाले लोगों का आरोप था कि ससुरालियों ने शुक्रवार शाम को नाजिया को कमरे में बंद कर उसके शरीर में आग लगा दी. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोप है कि इस घटना के बावजूद तिलजला थाने की पुलिस मृतका के पति को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. अवरोध लगाये जाने की सूचना पर टेंगरा, तपसिया व करया थाने की पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची.
पुलिस को देखते ही लोगों का गुस्सा और भड़क गया और वे पुलिस पर पथराव करने लगे. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. दोपहर तीन बजे के करीब स्थिति पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. डीसी (साउथ इस्ट) गौरव शर्मा ने बताया कि मामले में नाजिया के पति अब्दुल अफाक उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.