13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव. वाम मोरचा ने बदली रणनीति, निर्दलीय प्रत्याशी को नहीं दिया वोट मतदान को लेकर विस में दिनभर उठापटक

कोलकाता: राज्यसभा चुनाव को लेकर दिन भर उठापटक चलता रहा और विधायकों के वोट लेकर संस्पेंस बना रहा. सुबह नौ बजे से विधानसभा में मतदान शुरू हुआ. सबसे पहले गोरखा जनमुक्ति मोरचा के विधायक रोहित शर्मा ने सुबह नौ बजे मतदान किया. इस समय मतदान देने के लिए विधानसभा में लगभग 150 विधायकों की लंबी […]

कोलकाता: राज्यसभा चुनाव को लेकर दिन भर उठापटक चलता रहा और विधायकों के वोट लेकर संस्पेंस बना रहा. सुबह नौ बजे से विधानसभा में मतदान शुरू हुआ. सबसे पहले गोरखा जनमुक्ति मोरचा के विधायक रोहित शर्मा ने सुबह नौ बजे मतदान किया. इस समय मतदान देने के लिए विधानसभा में लगभग 150 विधायकों की लंबी लाइन लग गयी थी.

अपराह्न लगभग 2.20 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदान किया. विधानसभा के कुल 293 सदस्यों में एसयूसीआइ के विधायक तरुण नस्कर ने मतदान में भाग नहीं लिया, जबकि बशीरहाट में माकपा के विधायक नारायण मुखर्जी अस्वस्थ रहने के कारण मतदान नहीं कर पाये. शाम चार बजे मतदान समाप्त हो गया तथा शाम पांच बजे से मतगणना शुरू हुई तथा शाम लगभग साढ़े छह बजे चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया. इस चुनाव परिणाम में तृणमूल के चार व माकपा के एक उम्मीदवार विजयी रहे.

वाम मोरचा ने बदली रणनीति
वाममोरचा के कुल विधायकों की संख्या विधानसभा में 61 है. आरएसपी के दो विधायक अनंत देव अधिकारी व इमानी विश्वास तथा फॉरवर्ड ब्लॉक के एक विधायक सुनील मंडल द्वारा तृणमूल के चौथे उम्मीदवार हसन इमरान को वोट देने के बाद वाम मोरचा ने अपनी रणनीति बदल ली तथा निर्दल उम्मीदवार मलीहाबादी को पहली पसंद का वोट नहीं दिया तथा सभी बाकी 57 वोट माकपा के उम्मीदवार ऋतव्रत बनर्जी को दे दिया, हालांकि पहले वाम मोरचा ने मलीहाबादी को समर्थन करने की घोषणा की थी. विपक्ष के नेता डॉ. सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि चूंकि उन लोगों को जानकारी थी कि उनके वोट के बावजूद भी मलीहाबादी नहीं जीत पायेंगे. इस कारण उन लोगों ने उनके पक्ष में मतदान नहीं किया.

पाला बदलने वाले वाम मोरचा विधायकों ने वामो पर साधा निशाना
पाला बदलने वाले वाम मोरचा के विधायकों ने वाम मोरचा पर निशाना साधा. विधायक सुनील मंडल ने कहा कि पार्टी में कोई गणतंत्र नहीं है. उन लोगों की बातें नहीं सुनी जाती है. चूंकि कांग्रेस वाम मोरचा में गंठबंधन हुआ है. इस कारण आदर्श के मद्देनजर वह तृणमूल के उम्मीदवार को वोट देने का निर्णय किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें