Advertisement
चार लाख के नकली नोट के साथ मुर्शिदाबाद के दो तस्कर गिरफ्तार
कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार देर शाम बड़ाबाजार के महात्मा गांधी रोड से चार लाख के नकली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम शहीदुज्जमां सरकार (45) व रफीकुल शेख (25) बताये गये हैं. दोनों मुर्शिदाबाद के इंदिराडांगा स्थित पुरातनपाड़ा व हरिहरपाड़ा के रहने वाले हैं. […]
कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार देर शाम बड़ाबाजार के महात्मा गांधी रोड से चार लाख के नकली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम शहीदुज्जमां सरकार (45) व रफीकुल शेख (25) बताये गये हैं. दोनों मुर्शिदाबाद के इंदिराडांगा स्थित पुरातनपाड़ा व हरिहरपाड़ा के रहने वाले हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़ाबाजार के महात्मा गांधी रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से सामान खरीदने के लिए दो युवक आये हैं. दोनों के पास से मिले नोट जाली लग रहे हैं.
इस सूचना के बाद लालबाजार से एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों से पूछताछ शुरू की. उनके बैग की जांच करने पर दोनों के पास से चार लाख रुपये के नकली नोट मिले. जब्त सभी नोट पांच सौ व एक हजार रुपये के हैं. दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को अदालत में पेश करने पर कोर्ट ने आरोपियों को 17 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. आरोपी कब से इस धंधे में लगे थे इस बारे में भी इनसे पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement