तभी छात्र यूनियन सदस्य बता कर 15-20 छात्रों ने उनके चेंबर के बाहर हंगामा व नारेबाजी की थी. पूर्व प्रिंसिपल व रेक्टर डॉ जॉन अब्राहम के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए छात्र वापस जाओ रेक्टर के नारे लगा रहे थे. शरारती छात्रों ने रात 9.30 बजे तक सबको रोके रखा था. बताया जाता है कि प्रिंसिपल डॉ अमित अब्राहम के त्यागपत्र देने के बाद ही कॉलेज में तनावपूर्ण स्थिति बनी है. इस मामेल में बिशप ऑफ कलकत्ता व गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष रेवेरेंड अशोक विश्वास ने कहा था कि कॉलेज में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता सहन नहीं की जायेगी. छात्र आंदोलन के कारण पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. प्रशासन ठोस कार्रवाई करेगा.
Advertisement
स्कॉटिश चर्च कॉलेज को खोलने का फैसला, आज से होंगी कक्षाएं
कोलकाता: स्कॉटिश चर्च कॉलेज में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक कर कॉलेज को फिर से खोलने का फैसला किया गया. गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह फैसला किया गया कि बंद का नोटिस हटा कर खोलने का नोटिस कॉलेज नोटिस बोर्ड पर लगाया जाये. मंगलवार को कॉलेज खोला गया. मंगलवार को सभी शिक्षकों की एक […]
कोलकाता: स्कॉटिश चर्च कॉलेज में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक कर कॉलेज को फिर से खोलने का फैसला किया गया. गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह फैसला किया गया कि बंद का नोटिस हटा कर खोलने का नोटिस कॉलेज नोटिस बोर्ड पर लगाया जाये. मंगलवार को कॉलेज खोला गया. मंगलवार को सभी शिक्षकों की एक बैठक बुलायी गयी.
बुधवार से यहां कक्षाएं शुरू की जायेंगी. इसके बाद पूजा की छुट्टियों की घोषणा की जायेगी. उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की अपील को ध्यान में रखते हुए गवर्निंग काउंसिल ने अपने शिड्यूल में बदलाव किया. ध्यान रहे चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के तत्वावधान में चल रहे कॉलेज को एक सप्ताह पहले बंद कर दिया गया था. बुधवार को छह घंटे तक कॉलेज में छात्रों द्वारा हंगामा किया गया था. उस समय टीचर इनचार्ज अर्पिता मुखर्जी बिल्डिंग कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर रही थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement