आरोपी का नाम सिंगचान जुआर्दी (35) है. उसे हावड़ा स्टेशन स्थित यात्री निवास के पास से पकड़ा गया. उसके पास से पांच फर्जी नियुक्ति पत्र ( रेलवे भर्ती बोर्ड कोलकाता-चितपुर), स्टांप समेत कई दस्तावेज बरामद हुए. वह नार्थ दिनाजपुर के रायगंज इलाके का रहनेवाला है. आरोप है कि कोलकाता और आसपास के राज्यों के लड़कों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो से तीन लाख रुपये मांगता था.
सिंगचान एक रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले एक एक बड़े गिरोह के लिए काम करता है. वह साल्टलेक निवासी देवराज रायचंद्र के कहने पर हावड़ा स्टेशन में कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र देने आया था. वह राजेश मुखर्जी नामक एक युवक से भी मिलने वाला था. राजेश ने आरपीएफ को बताया कि सिंगचान ने रेलवे में नौकरी दिलाने को कहा था. दो लाख में सौदा तय हुआ था.