Advertisement
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा अभियान
हुगली. दुर्गापूजा शांतिपूर्ण तरीके से जिले में मने, इसके लिए पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने जिले के सभी थानों को अवैध शराब पर रोक लगाने और शराब के खिलाफ अभियान छेड़ने का निर्देश दिया है. इस निर्देश को पाकर पूरे जिले की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में अभियान तेज कर दिया है. इसका नतीजा […]
हुगली. दुर्गापूजा शांतिपूर्ण तरीके से जिले में मने, इसके लिए पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने जिले के सभी थानों को अवैध शराब पर रोक लगाने और शराब के खिलाफ अभियान छेड़ने का निर्देश दिया है. इस निर्देश को पाकर पूरे जिले की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में अभियान तेज कर दिया है. इसका नतीजा रहा कि जिले में भारी परिमाण में शराब जब्त की गयी और अवैध शराब चलानेवाले लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
उत्तरपाड़ा थाना की पुलिस ने अभियान चला कर कोन्नगर चटकल व कनाहीपुर झील पथ नवग्राम इलाके से लगभग 34 लीटर अवैध शराब जब्त की. इस मामले में अशोक यादव व स्वपन दा को गिरफ्तार किया है. पांडुआ के हराल चौमाथा इलाके से पुलिस ने 70 लीटर शराब जब्त की है और इस मामले में हारू मालिक को गिरफ्तार किया है. वहीं, जंगीपाड़ा कि पुलिस ने बिरला इलाके से 25 लीटर शराब जब्त की है और इस मामले में सुनील माझी को गिरफ्तार किया है. यह अभियान अभी जारी रहने कि उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement