11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों भक्तों ने किया साई धाम मंदिर का भूमि पूजन

कोलकाता: महानगर के एपीसी रोड (मानिकतल्ला) नार्थ कोलकाता श्री साई सत्संग संस्थान (रजि.) द्वारा उत्तर कोलकाता के मानिकतल्ला इलाके में साई मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है. नव निर्माणाधीन सांई मंदिर के लिए भूमि पूजन मंगलवार को सुबह 8 बजे शिरडी मंदिर के पुजारी जी के सानिध्य में स्वामी सत्यानंदजी महाराज व आचार्य राजेंद्र […]

कोलकाता: महानगर के एपीसी रोड (मानिकतल्ला) नार्थ कोलकाता श्री साई सत्संग संस्थान (रजि.) द्वारा उत्तर कोलकाता के मानिकतल्ला इलाके में साई मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है. नव निर्माणाधीन सांई मंदिर के लिए भूमि पूजन मंगलवार को सुबह 8 बजे शिरडी मंदिर के पुजारी जी के सानिध्य में स्वामी सत्यानंदजी महाराज व आचार्य राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की उपस्थिति में हुआ. यह बातें संस्थान के सचिव अरूण जायसवाल ने कहीं.

ऐसे हुआ भूमि पूजन : भूमिपूजन में सबसे पहले बाबा का मंत्र, फिर नाग-नागिन का जोड़ा, चांदी की मछली, तांबे का कलश, कछुआ स्थापित किया गया. उसके बाद साई राम नाम की ईंटें स्थापित कर हवन कार्य संपन्न किया गया.

सत्यानंदजी महाराज के संदेश : मनुष्य का शरीर सुख और दु:ख से भरा हुआ है. मनुष्य जब सुख करता है वह उस समय हर्षोल्लास करता है और जब दु:ख करता है उस समय शोक मनाता है. बाबा कहते है मनुष्य को सुख हो या दु:ख हर क्षण का आनंद उठाना चाहिए. हम जैसे सुख में खुश रहते है उसी तरह दु:ख में भी सुख का अनुभव करना चाहिए. हमें इन स्थितियों से ऊपर उठना चाहिए. बाबा ने प्रेम भक्ति करना सिखाया. जाति पाति का कोई भेदभाव नहीं करते थे. बाबा के मंदिर में हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख,ईसाई हर संप्रदाय के दर्शन करने आते है. बाबा कहते थे सबका मालिक एक है.

नवंबर तक होगी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा : सत्यानंदजी महाराज ने कहा कि बाबा का आशीर्वाद रहा तो इसी साल में साई मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा. यह भक्तों की बाबा के प्रति अपार श्रद्धा के वजह से ही संभव हो पा रहा है. अक्तूबर या नंवबर 2014 तक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो जायेगी.

महिला भक्तों ने भी की सेवा : बाबा की भक्ति में सुबह से मंदिर में महिला भक्तों ने प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. भूमि पूजन, हवन, आरती, साई पालकी यात्र हो या महाप्रसाद का वितरण में भी महिलाओं भक्तों ने सेवा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें