11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार अगर कहे तो हम पाकिस्तान के साथ व्यापार रोकने को तैयार : टी एसोसिएशन

कोलकाता : जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर चाय उत्पादकों के शीर्ष संगठन इंडियन टी एसोसिएशन (आईटीए) ने आज कहा कि अगर सरकार कहे तो हम पाकिस्तान के साथ व्यापार निलंबित करने को तैयार हैं.आईटीए के चेयरमैन आजम मेनम ने कहा, ‘‘कश्मीर में आतंकवादी हमले को देखते हुए अगर सरकार कहती है तो आईटीए […]

कोलकाता : जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर चाय उत्पादकों के शीर्ष संगठन इंडियन टी एसोसिएशन (आईटीए) ने आज कहा कि अगर सरकार कहे तो हम पाकिस्तान के साथ व्यापार निलंबित करने को तैयार हैं.आईटीए के चेयरमैन आजम मेनम ने कहा, ‘‘कश्मीर में आतंकवादी हमले को देखते हुए अगर सरकार कहती है तो आईटीए पाकिस्तान के साथ चाय व्यापार निलंबित करने को तैयार है.” उन्होंने कहा कि जहां तक चाय का सवाल है, पाकिस्तान कीमत कम होने पर ही यहां से चाय लेता है. ऐसे में पाकिस्तान के साथ व्यापार निलंबित करने से निर्यात पर कोई खास असर नहीं होगा.

मेनम ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टी बोर्ड इस बारे में दिशा प्रदान करेगा।” कुल 23 करोड किलो चाय के निर्यात में पाकिस्तान की हिस्सेदारी केवल 1.5 से 1.8 करोड किलो है.उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान सामान्य तौर पर श्रीलंका और केन्या से चाय खरीदता है. वह यहां से तभी चाय खरीदता है जब कीमत कम होती है.” देश से चाय का निर्यात मुख्य रुप से रुस, कजाकिस्तान, अमेरिका, चीन, ईरान, मिस्र और लातिन अमेरिकी देशों को होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें