19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिकता के खिलाफ जारी रखनी होगी लड़ाई : येचुरी

कोलकाता. मौजूदा समय में सांप्रदायिकता पूरे देश की अहम समस्या बनी हुई है. इसके खिलाफ पूरे देश में लड़ाई जारी रखनी होगी. सांप्रदायिकता के खिलाफ वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक समर्थकों को एकजुट होना होगा. ये बातें माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहीं. उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए आरोप […]

कोलकाता. मौजूदा समय में सांप्रदायिकता पूरे देश की अहम समस्या बनी हुई है. इसके खिलाफ पूरे देश में लड़ाई जारी रखनी होगी. सांप्रदायिकता के खिलाफ वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक समर्थकों को एकजुट होना होगा. ये बातें माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहीं.

उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि सटीक नीतियों के अभाव के कारण ही पूंजीवाद, कारपोरेट और विदेशी पूंजी निवेश को बढ़ावा मिल रहा है जबकि किसानों, मजदूूरों और आम लोगों के हितों की अनदेखी हो रही है.

इसका फायदा केवल कारपोरेट जगत को मिल रहा है. महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से निबटने के लिए ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. यानी केंद्र सरकार की दो तरह की नीति है. कारपोरेट जगत के लिए अलग नीति जबकि मजदूर और किसान वर्ग के लिए अलग. जेएनयू छात्र संसद चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों को मिली सफलता पर खुशी जताते हुए येचुरी ने कहा कि सांप्रदायिकता और पूंजीवादी नीतियों के खिलाफ भी छात्र संगठनों को एकजुट होकर आंदोलन करना होगा. कश्मीर में अशांत हुए माहौल पर माकपा की ओर से चिंता व्यक्त की गयी है. साथ ही बंगाल में वामपंथी व विरोधी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर होनेवाले हमले की घटना की येचुरी ने पुरजोर निंदा करते हुए इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें