17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा: फरजी कस्टम अधिकारी संग आठ गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ का सोना जब्त

हावड़ा: एक तस्कर से सोने के बिस्कुट छीनने का प्रयास करने के दौरान पुलिस ने तस्कर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. तस्कर के अलावा अन्य सात आरोपियों में दो कस्टम विभाग के रिटायर्ड अधिकारी भी हैं, जबकि एक वर्तमान में एसआइबी विभाग का ऑफिसर है. ये सभी खुद को कस्टम विभाग का अधिकारी […]

हावड़ा: एक तस्कर से सोने के बिस्कुट छीनने का प्रयास करने के दौरान पुलिस ने तस्कर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. तस्कर के अलावा अन्य सात आरोपियों में दो कस्टम विभाग के रिटायर्ड अधिकारी भी हैं, जबकि एक वर्तमान में एसआइबी विभाग का ऑफिसर है.

ये सभी खुद को कस्टम विभाग का अधिकारी बता कर तस्कर से सोना छीनने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगायी हावड़ा सिटी पुलिस के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने सभी को धर दबोचा. जब्त सोने के बिस्कुट की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गयी है.

सोने के बिस्कुट का वजन एक किलोग्राम बताया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनुतोष खासनोबिस, अरविंद दास, अतनु विकास कांजीलाल, अनिल मजूमदार, मिलन राय, आनंद घोष, संजीव कुमार महतो व विजय तामांग हैं. अनुतोष व अरविंद कस्टम विभाग से रिटायर्ड हैं. ये दोनों अधीक्षक के पद पर थे, जबकि अतनु एसआइबी विभाग का अधिकारी है. घटना की जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में कमिश्नर देवेंद्र प्रकाश सिंह ने दी.


सिलीगुड़ी से विजय तामांग कामरूप एक्सप्रेस से सुबह हावड़ा स्टेशन पहुंचा था. सातों आरोपी सिलीगुड़ी से विजय का पीछा कर रहे थे. सोने के बिस्कुट के साथ विजय हावड़ा स्टेशन से बाहर निकला. हावड़ा स्टेशन के बाहर जीआर रोड पर विजय खड़ा था. उसी समय सातों आरोपी वहां पहुंचे व उसे घेर लिया. ये सभी खुद को कस्टम विभाग का अधिकारी बता कर तस्कर के पास से सोने के बिस्कुट छीनने की कोशिश करने लगे. सिटी पुलिस के खुफिया विभाग के अधिकारी पहले से वहां जाल बिछा कर घात लगाये बैठे थे. तस्कर समेत आठों को उन्होंने अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी. पूछताछ में पुलिस का शक यकीन में बदल गया. इसके बाद आठों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
कहां के रहनेवाले हैं आरोपी
नाम पता
अनुतोष खासनोबिस (66) बागुईहाटी
अरविंद दास (63) दमदम
अतनु विकास कांजीलाल (53) जादवपुर
अनिल मजूमदार (48) खड़दा,
मिलन राय (40) राजारहाट
आनंद घोष (54) ताहेरपुर
संजीव कुमार महतो (40) बड़ाबाजार
विजय तामांग (तस्कर) (39) दार्जिंलिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें