11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर नौकरी देने के नाम पर ठगी, परदाफाश

बेहतर नौकरी पाने की लालसा में एमबीए के छात्र ने दिये थे 84 हजार 600 रुपये नौकरी नहीं मिली तो रुपये वापस मांगा पर मिलने लगी धमकी युवतियों से धमकी मिलने से परेशान होकर युवक ने चितपुर थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता : विभिन्न तरह की नौकरी दिलाने के साइट पर विज्ञापन देकर बेहतर […]

बेहतर नौकरी पाने की लालसा में एमबीए के छात्र ने दिये थे 84 हजार 600 रुपये
नौकरी नहीं मिली तो रुपये वापस मांगा पर मिलने लगी धमकी
युवतियों से धमकी मिलने से परेशान होकर युवक ने चितपुर थाने में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता : विभिन्न तरह की नौकरी दिलाने के साइट पर विज्ञापन देकर बेहतर नौकरी देने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह के तीन महिला समेत चार सदस्यों को लालबाजार के ठगी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित सेन उर्फ रोहित सिंह (38), निलिमा चक्रवर्ती (25), सुलग्ना मुखर्जी (23) और बिथिका जाना (23) है.
इनके खिलाफ चितपुर थाने में अनुपम बनर्जी (34) नामक युवक ने शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने बताया कि इनके विज्ञापन को देखकर उसने इस गिरोह से संपर्क किया. इस पर इन्होंने किस्तों में रजिस्ट्रेशन, मेडिकल व प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर कुल 84 हजार 600 रुपये इनसे वसूल लिये. इसके बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो उसने रुपये वापस मांगा. जिसपर युवतियों से इन्हें धमकी मिलने लगा. शिकायतकर्ता का आरोप है कि कई बार इन्हें इस गिरोह के युवतियों के साथ डेटिंग पर चले जाने का ऑफर भी दिया गया.
लेकिन रुपये वापस करने की मांग पर अडिग रहने के बाद इन्हें जब धमकी मिलने लगी तब पुलिस में उसने शिकायत दर्ज करायी. वहीं इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों को यादवपुर इलाके के शांतिगढ़ कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह का प्रमुख शातिर आरोपी रोहित सेन है.
उसे धोखाधड़ी के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया गया था. जहां से यह लोग ठगी का यह धंधा चला रहे थे वहां से सात मोबाइल, ठगने वाले ग्राहकों से संपर्क करने की कॉपी और तीन बैंक अकाउंट व एटीएम कार्ड जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें