13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत सब-स्टेशन हटाने पर रोक के निर्देश ने जगायी उम्मीद, सिंगूर में फिर उद्योग की संभावना

कोलकाता : राज्य सरकार के एक निर्देश ने सिंगूर की जमीन पर फिर किसी उद्योग के स्थापित होने की संभावना को जिंदा कर दिया है. बुधवार को सिंगूर परियोजना इलाके में बंद पड़े विद्युत सब-स्टेशन को हटाने के लिए चल रहे काम को अचानक नवान्न से आये एक निर्देश के बाद बंद कर दिया गया. […]

कोलकाता : राज्य सरकार के एक निर्देश ने सिंगूर की जमीन पर फिर किसी उद्योग के स्थापित होने की संभावना को जिंदा कर दिया है. बुधवार को सिंगूर परियोजना इलाके में बंद पड़े विद्युत सब-स्टेशन को हटाने के लिए चल रहे काम को अचानक नवान्न से आये एक निर्देश के बाद बंद कर दिया गया. इस निर्देश के बाद ही सिंगूर में किसी नये उद्योग के लगने की संभावना नजर आने लगी है.

31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद किसानों को उनकी जमीन वापस करने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी थी, लेकिन भूमि विभाग का निर्देश आने के बाद इच्छुक किसानों का एक तबका सिंगूर की जमीन पर उद्योग लगाने की इच्छा जताने लगा है. उसका कहना है कि हम लोग शुरू से ही सिंगूर में उद्योग लगाने के पक्ष में थे. अभी अदालत ने किसानों को उनकी जमीन वापस करने का निर्देश तो दे दिया है, लेकिन अब यह जमीन खेती के लायक नहीं रह गयी है.

इसलिए सिंगूर की इस जमीन के मालिक वहां किसी नये उद्योग की स्थापाना के लिए अपनी जमीन सरकार को बेच देना चाहते हैं. इस मुद्दे पर सिंगूर वासियों में गहरा मतभेद है. यह मतभेद उत्तेजना का रूप न धारण कर ले, इसलिए राज्य सरकार सिंगूर के किसानों की राय जानने का प्रयास कर सकती है. नवान्न सूत्रों के अनुसार सिंगूर की जमीन पर उद्योग लगेगा या यहां खेती होगी, इस बारे में 14 सितंबर को होनेवाली प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री लोगों की राय ले सकती हैं. इस बीच जमीन के कागजात जमा करने के विषय पर एक नयी जटिलता उत्पन्न हो गयी है.

गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए विद्युत मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय सिंगूर जायेंगे. टाटा परियोजना के सामने शोनापाड़ा के लगभग 100 मेगावाट का एक सब-स्टेशन है, जिससे टाटा परियोजना इलाके एवं निकटवर्ती गांवों को बिजली की सप्लाई की जाती है. अधिग्रहित जमीन के अंदर स्थित इस सब-स्टेशन को हटाने का काम तीन सितंबर से आरंभ हुआ था, लेकिन बुधवार से यह काम बंद हो गया. विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिंगूर में प्रशासनिक बैठक एवं जनसभा के माध्यम से जनमत ले सकती हैं. यदी अधिकतर लोग उद्योग लगाने का समर्थन करें या किसी नये उद्योग की संभावना दिखाई, दे तो उस स्थिति में फिर से वहां सब-स्टेशन तैयार करना पड़ेगा. इसलिए फिलहाल इसे यहां से हटाने का काम रोक दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें