13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल में ड्यूटी करनेवालों को पूजा में अतिरिक्त छुट्टी

कोलकाता : केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा आहुत हड़ताल को विफल करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही कड़े निर्देश दिये थे और बंद के दिन सभी कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था. उनके इस निर्देश का सरकारी कर्मचारियों ने पालन किया है. केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाये गये बंद […]

कोलकाता : केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा आहुत हड़ताल को विफल करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही कड़े निर्देश दिये थे और बंद के दिन सभी कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था. उनके इस निर्देश का सरकारी कर्मचारियों ने पालन किया है.

केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाये गये बंद के दिन राज्य सचिवालय नवान्न भवन में कर्मचारियों की उपस्थिति लगभग 98 प्रतिशत रही. यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के शिक्षा पार्थ चटर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रोम के लिए रवाना हो गयी हैं, लेकिन वह लगातार फोन पर संपर्क कर रही हैं. सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति से खुश होकर मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को विशेष उपहार देने का फैसला किया है और आज के दिन ड्यूटी करनेवाले कर्मचारियों को पूजा में अतिरिक्त एक दिन की छुट्टी दी जायेगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुबई एयरपोर्ट पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बंद को करारा जवाब देते हुए जिस प्रकार से सरकारी कर्मचारी अपने कार्यालयाें में पहुंचे हैं, इससे वह काफी खुश हैं. इसलिए उन्होंने बंद के दिन ड्यूटी करनेवाले कर्मचारियों को पूजा में एक और दिन की छुट्टी देने का फैसला किया है.
बंद के संबंध में श्री चटर्जी ने बताया कि बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में जबरन बंद कराने के आरोप में पुलिस ने लगभग 259 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि शुक्रवार को सड़कों पर बस, मिनी बस, टैक्सी की संख्या अन्य दिनों की तुलना में अधिक थी. आम दिनों में प्रत्येक दिन 1850 सरकारी बसें रास्ते पर उतारी जाती हैं, लेकिन आज इनकी संख्या 2275 थी, जबकि ट्राम की संख्या 90 थी. उन्होंने बताया कि आम जनता ने भी बंद को नकार दिया है और आम दिनों की भांति आज दुकान, स्कूल व कॉलेज खुले रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें