इसके लिए ट्रस्ट के सेवा कार्य प्रभारी सत्यनारायण खेतान के नेतृत्व में रामसिंह यादव, संजय अग्रवाल, विजय गोयल, संदीप गोयल, कमला शंकर पांडेय, त्रिलोक चंद्र कंसल, नारायण चंद्र दास, प्रतीक दत्ता, रामबाबू साव आदि कार्यकतात्ताओं का दल वहां पहुंचा और स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान धर्मदास दलुई की देखरेख में सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों में दाल-चावल, चूड़ा-गुड़, मुढ़ी, आटा-आलू, दूध, नमक, चीनी, तेल व साड़ियों का वितरण किया गया. इसके पश्चात निकट के कानुपत ग्राम पंचायत में भी वहां के पंचायत प्रधान अजय चक्रवर्ती की देखरेख में शताधिक बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री वितरित की गयी.
सत्यनारायण खेतान ने बताया कि राज्य के समवाय मंत्री अरूप राय, विधायक समीर पांजा व हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता का अनुरोध किया था.