Advertisement
राशन दुकान में ग्राहकों ने किया जमकर हंगामा
दुर्गापुर : वार्ड ग्यारह के कुरुलिया डंगाल स्थित राशन दुकान में ग्राहकों ने जमकर हंगामा िकया. आरोप है िक डीलर उन्हें िनर्धािरत मात्रा से कम राशन देता है. खबर पाकर दुर्गापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ के िलये डीलर को अपने साथ थाने ले गई. उज्ज्वल चक्रवर्ती, गौतम चक्रवर्ती, मीना बाउरी इत्यादि […]
दुर्गापुर : वार्ड ग्यारह के कुरुलिया डंगाल स्थित राशन दुकान में ग्राहकों ने जमकर हंगामा िकया. आरोप है िक डीलर उन्हें िनर्धािरत मात्रा से कम राशन देता है. खबर पाकर दुर्गापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ के िलये डीलर को अपने साथ थाने ले गई.
उज्ज्वल चक्रवर्ती, गौतम चक्रवर्ती, मीना बाउरी इत्यादि ग्राहकों ने बताया िक पिछले तीन सप्ताह से राशन नहीं मिल रहा है. रविवार को जब वे राशन लेने दुकान में पहुंचे तो उन्हें कार्ड पर िनर्धािरत राशन न देकर कम मात्रा में राशन िदया गया. दुकान में खाद्य सामग्री उपलब्ध थी, बावजूद राशन की मात्रा में कटौती समझ में नहीं आई. स्थानीय िनवािसयों का आरोप है िक डीलर राशन की कालाबाजारी करता है. ग्राहकों को कम राशन देकर बाकी राशन की सामग्री ऊंची कीमत पर बाजार में बेच देता है. राशन लेने के बाद स्लीप नहीं मिलता है
बहुत से ऐसे गरीब परिवार है, जो राशन से िमलने वाली सामग्री पर ही िनर्भर है. अगर इस तरह राशन कम िदया जायेगा तो वे अपनी भूख कैसे मिटायेंगे. इधर, राशन डीलर िवकास चंद्र मंडल ने इस संबंध में बताया कि जहां से राशन आ रहा है, वहीं से कम भेजा जा रहा है. मजबूरन उसे मात्रा में कटौती कर राशन ग्राहकों को देना पड़ता है. इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. फलिहाल पुलिस राशन डीलर को पूछताछ के लिए थाने ले गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement