Advertisement
टिकियापाड़ा ब्रिज बना जान का दुश्मन, एक घायल
फुटपाथ के टैंक में गिरा व्यक्ति, सड़क पर लगा घंटों जाम जर्जर हाल में खड़ा है ब्रिज, दो बार गिर चुका है एक हिस्सा हावड़ा. मैदान स्थित टिकयापाड़ा ब्रिज के खुले टैंक में एक व्यक्ति गिरकर बुरी तहर घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मश्क्कत के बाद व्यक्ति को […]
फुटपाथ के टैंक में गिरा व्यक्ति, सड़क पर लगा घंटों जाम
जर्जर हाल में खड़ा है ब्रिज, दो बार गिर चुका है एक हिस्सा
हावड़ा. मैदान स्थित टिकयापाड़ा ब्रिज के खुले टैंक में एक व्यक्ति गिरकर बुरी तहर घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मश्क्कत के बाद व्यक्ति को टैंक से निकाल कर जिला अस्पताल में भरती कराया. वहीं ब्रिज गिरने से जीटी रोड पर जाम लग गया. वहीं घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी गयी है.
कैसे हुआ हादसा : हावड़ा के मैदान स्थित टिकियापाड़ा ब्रिज से सुबह से रात तक हजारों वाहन व सैकड़ों पैदल यात्री आवाजाही करते हैं. बावजूद इसके ब्रिज की मरम्मत नही की जा रही है.
ब्रिज की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. बीते दिनों ब्रिज का एक हिस्सा दो बार गिर चुका है. ब्रिज पर बने फुटपाथ पर जगह-जगह टैंक बने हुए हैं. काफी समय से दो जगहों पर टैंक खुले पड़े हैं. बिजली की भी कोई व्यवस्था नहीं है. बुधवार शाम करीब छह बजे 70 साल का एक वृद्ध वहां से निकलते समय टैंक में गिर गया. जानकारी होते ही ब्रिज पर लोगों की भीड़ लग गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंक में गिरे हुए व्यक्ति को काफी मश्क्कत के बाद निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं भूकंप के कारण ब्रिज गिरने की अफवाह फैल गयी. वाहन चालक सड़क पर इकट्ठे हो गये. जीटी रोड़ पर काफी लंबी लाइन लग गयी.
सीमाओं में फंसा है ब्रिज
टिकियापाड़ा ब्रिज, रेलवे और निगम की सीमाओं का शिकार हो रहा है. रेलवे, ब्रिज का जिम्मा निगम पर मढ़ता तो निगम रेल पर. जर्जर हाल में खड़े इस ब्रिज का कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है. कई बार पार्षद व स्थानीय लोगों द्वारा निगम व रेलवे को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं हो पाया है. लोगों का कहना है कि किसी भी समय ब्रिज गिर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement