वार्ड एजुकेशन कमेटी इसी स्कूल के शिक्षक जसबीर सिंह को टीचर इंचार्ज बनाना चाहती थी. कुछ दिनों तक उन्होंने दुकान से उधार में सामान खरीद कर मिड डे मील बच्चों को दिया, लेकिन दुकान से उधार मिलना बंद हो गया. विवश होकर चार-पांच दिनों से मिड डे मील बंद है. मधु का आरोप है कि कमेटी के सचिव कुंदन सिंह उन्हें फंड नहीं दे रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने शिक्षा भवन के संबंधित अधिकारियों को दी है.
Advertisement
आपसी विवाद के चलते मिड डे मील से बच्चे वंचित
हावड़ा. आपसी विवाद के कारण चार दिनों से एक स्कूल में मिड डे मील बंद है. स्कूल में मिड डे मील नहीं मिलने से अभिभावकों में काफी नाराजगी है. घटना शिवपुर श्री शीतला हिंदी विद्यालय की है. स्कूल की वर्तमान टीचर इंचार्ज मधु प्रसाद हैं. यहां कुल छह शिक्षक हैं व दो पैरा टीचर हैं. […]
हावड़ा. आपसी विवाद के कारण चार दिनों से एक स्कूल में मिड डे मील बंद है. स्कूल में मिड डे मील नहीं मिलने से अभिभावकों में काफी नाराजगी है. घटना शिवपुर श्री शीतला हिंदी विद्यालय की है. स्कूल की वर्तमान टीचर इंचार्ज मधु प्रसाद हैं. यहां कुल छह शिक्षक हैं व दो पैरा टीचर हैं. छात्रों की संख्या लगभग 270 है. मिड डे मील बंद होने पर दक्षिण हावड़ा भाजयुमो की ओर से मंगलवार स्कूल के समक्ष प्रदर्शन किया गया. भाजपा नेता सुभाष झा ने कहा कि जल्द ही मिड डे मील शुरू नहीं किया गया, तो भाजयुमो की तरफ से आंदोलन किया जायेगा.
क्या है घटना
जानकारी के अनुसार, इस स्कूल में पहले रामचंद्र त्रिपाठी टीचर इंचार्ज थे. वर्तमान टीचर इंचार्ज मधु प्रसाद का दावा है कि सीनयरिटी के हिसाब से शिक्षा भवन ने उन्हें टीचर इंचार्ज बनाया है. मधु का आरोप है कि उनका टीचर इंचार्ज बनना वार्ड एजुकेशन कमेटी को रास नहीं आया. यही वजह है कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए मिड डे मील के लिए फंड नहीं दिया जा रहा है. फंड मांगने पर उनसे टीचर इंचार्ज बनने का प्रमाण मांगा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement