Advertisement
डेंगू से और दो की मौत
राज्य में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 4223 हुई अब तक डेंगू से 20 लोगों की हो चुकी है मौत एक हावड़ा और दूसरा हुगली के श्रीरामपुर का रहनेवाला था कोलकाता : राज्य में रविवार को डेंगू से फिर दो लोगों के मरने की खबर मिली. मृतकों की पहचान अमित दास और वीणा माझी […]
राज्य में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 4223 हुई
अब तक डेंगू से 20 लोगों की हो चुकी है मौत
एक हावड़ा और दूसरा हुगली के श्रीरामपुर का रहनेवाला था
कोलकाता : राज्य में रविवार को डेंगू से फिर दो लोगों के मरने की खबर मिली. मृतकों की पहचान अमित दास और वीणा माझी (40) के रूप में हुई है. अमित हुगली के श्रीरामपुर का रहनेवाला था. उसे इकबालपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया था. जबकि हावड़ा के शिवपुर निवासी वीणा का कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. दोनों को डेंगू था.
दोनों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं : स्वास्थ्य सेवा निदेशक
इस संबंध में स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो डॉ विश्व रंजन सत्पथी का कहना है कि अमित की मौत लीवर से संबंधित बीमारी के कारण हुई. शराब के अधिक सेवन करने से वह लीवर जनित समस्याओं पीड़ित था. वीणा की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. दोनों के डेथ सर्टिफिटेक समेत अन्य रिपोर्ट की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में डेंगू के 237 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 4223 हो गयी है. अब तक डेंगू से कुल 20 लोगों की मौत हुई है. उधर, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक हावड़ा जिले में डेंगू की चपेट में 150 से अधिक लोग आ चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement