13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से बढ़ता है छात्रों का आत्मविश्वास

डीपीएस, रूबी पार्क का वार्षिक फेस्ट क्रिसलिस 2016 आयोजित कोलकाता : डीपीएस, रूबी पार्क के पांचवें वार्षिक फेस्ट क्रिसलिस 2016 का आयोजन किया गया. इसमें कुछ अन्य स्कूलों ने भी भाग लिया. माैके पर स्कूल की प्रिंसिपल अनुश्री घोष ने स्वागत भाषण में कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं है. प्रतियोगिता के माध्यम से […]

डीपीएस, रूबी पार्क का वार्षिक फेस्ट क्रिसलिस 2016 आयोजित

कोलकाता : डीपीएस, रूबी पार्क के पांचवें वार्षिक फेस्ट क्रिसलिस 2016 का आयोजन किया गया. इसमें कुछ अन्य स्कूलों ने भी भाग लिया. माैके पर स्कूल की प्रिंसिपल अनुश्री घोष ने स्वागत भाषण में कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं है. प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है आैर दूसरे छात्रों से भी उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

यहां छात्रों के लिए क्विज, पिक्चर परफेक्ट (फोटोग्राफी), बास्केटबॉल, किक ऑफ (फुटबॉल), चेस, सेरेब्रल कोननड्रम (डिबेट), टग-ओ-वार, बिजनेस इनवेस्टमेंट प्रतियोगिता, वेस्टर्न बैंड प्रतियोगिता (एलीग्रो) का आयोजन किया गया. इसमें कुल 650 छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम में जज के रूप में अमिताभ दत्ता, रेडियो जॉकी जिमी ट्रैंग्री (मोडरेटर), मार्केटिंग व निवेश उद्योग से विक्रम दुग्गल, प्रतीप सेन, संदीप चाैधरी, एड वल्ड से काकन मजूमदार, कंचन दत्ता, फोटोग्राफर्स राजा अभिमन्यु, विवेक दास, संगीत कलाकार अनीता बसु मल्लिक व निखिल सेन उपस्थित थे. छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए जजों ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है, जहां छात्रों को अपना हुनर दिखाने का माैका मिलता है व उनकी लीडरशिप क्वालिटी बढ़ती है.

क्रिसलिस 2016 में फ्यूचर कैंपस, एपीजे स्कूल, सॉल्टलेक, हेरिटेज स्कूल, अभिनव भारती, डीपीएस, हावड़ा, हेरिटेज, बिरला भारती हाइस्कूल, सेंट जेवियर्स सहित अन्य स्कूलों ने भाग लिया. इस साल भी इस फेस्ट में छात्रों का उत्साह चरम पर रहा. यहां डीपीएस, रूबी पार्क के छात्रों की सामाजिक गतिविधियों की भी एक झलक दिखायी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों व उनके मेंटर्स की रचनात्मक सक्रियता रही. प्रतियोगिता में डीपीएस, रूबी पार्क प्रथम स्थान, साउथ प्वाइंट हाइस्कूल दूसरे स्थान, हेरिटेज तीसरे स्थान आैर अशोक हॉल व लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी चाैथे स्थान पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें