11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी छोड़ने के कारण डीवीसी से नाराज सीएम

कोलकाता. राज्य में एक बार फिर भारी बारिश की आशंका दिखायी दे रही है. अलीपुर मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जतायी है. स्थिति को देखते हुए दक्षिण बंगाल में बाढ़ के हालात उत्पन्न होने का खतरा मंडराने लगा है. दूसरी तरफ भारी बारिश की आशंका के […]

कोलकाता. राज्य में एक बार फिर भारी बारिश की आशंका दिखायी दे रही है. अलीपुर मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जतायी है. स्थिति को देखते हुए दक्षिण बंगाल में बाढ़ के हालात उत्पन्न होने का खतरा मंडराने लगा है. दूसरी तरफ भारी बारिश की आशंका के बीच ही डीवीसी ने फिर राज्य को जानकारी दिये बगैर 50 हजार क्यूसिक जल छोड़ दिया. इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद नाराज हैं.

मुख्यमंत्री का कहना है कि झारखंड में थोड़ी-सी बारिश होते ही डीवीसी पश्चिम बंगाल में पानी छोड़ देता है. बार-बार मना करने के बावजूद डीवीसी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. राज्य सरकार ने डीवीसी को पानी नहीं छोड़ने के लिए कहा है. दक्षिण बंगाल में बाढ़ का मुकाबला करने के लिए नवान्न से जिला प्रशासन, सिंचाई विभाग, आपदा प्रबंधन दलों व तटरक्षक बलों को तैयार रहने की हिदायत की है. विशेष रूप से उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हुगली आैर बर्दवान जिलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. भारी बारिश से हालात ने बिगड़ें, इस पर नजर रखने के लिए इन चारों जिलों में विशेष टीम भेजी गयी है. मछुआरों को समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है. प्रशासन ने समुद्र के तटीय इलाकों में माइक द्वारा प्रचार करने का भी निर्देश दिया है.

अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी पर तैयार एक गंभीर निम्न दबाव के फलस्वरूप रविवार व सोमवार भारी बारिश की आशंका है. कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने सतर्कता जारी की है. शनिवार सुबह डीवीसी ने 50 हजार क्यूसिक पानी छोड़ दिया. इस दौरान दुर्गापुर, पांचेत आैर माइधन जलाधारों से डीवीसी वर्तमान सप्ताह में लगभग 19 लाख 80 हजार क्यूसिक पानी छोड़ चुका है. रविवार आैर सोमवार को राज्य में भारी बारिश होने की स्थिति में डीवीसी द्वारा आैर पानी छोड़ने की आशंका है. इस वजह से एक तरफ भारी बारिश आैर दूसरी तरफ डीवीसी द्वारा पानी छोड़ने के कारण दक्षिण बंगाल में बाढ़ की आशंका उत्पन्न हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें