स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि शुभेंदु बेरोजगार था. इस कारण आये दिन उसका उसकी पत्नी से झगड़ा होता रहता था. गुरुवार को भी राखी के दिन वह भाई को राखी बांधने घर से निकलने वाली थी, इसी समय उसका उसके पति के साथ काफी झगड़ा हुआ. घर के बाहर के लोगों को शोर सुनाई दे रहा था, कुछ ही देर में वह शोर थम गया और शुभेंदु बच्चे के साथ घर से बाहर निकल गया. लोग कुछ देर बाद उसके घर पहुंचे तो बंटी जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ी मिली.
उसकी गर्दन में गमछा लिपटा हुआ था. शव की हालत देखकर लग रहा था कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी हो. पुलिस फरार पति की तलाश कर रही है. इस घटना के बाद से इलाके में शोक व्याप्त है.