बैठक में वाममोरचा विधायकों के शामिल होने पर डॉ भुईंया ने खुशी जाहिर की तथा आशा जतायी कि बैठक में अन्य सदस्य भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि पीएसी पुरानी संवैधानिक संस्था है. उन्होंने कांग्रेस विधायकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ दल के विधायक समझ कर भी समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. दूसरी ओर, माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि उन लोगों ने कभी भी पीएसी की बैठक का बहिष्कार करने की बात नहीं कही थी.
शुक्रवार को बैठक में शामिल होने पर कुछ परेशानी है. अशोक भट्टाचार्य खुद भी सिलीगुड़ी के मेयर हैं. बुधवार को उनकी बैठक रहती है. ऐसी स्थिति में शुक्रवार को उनके लिए बैठक में शामिल होना संभव नहीं है. वे पीएसी की बैठक बदलने की बात कर रहे हैं. माकपा के पूर्व विधायक और राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने भी आने की बात कही थी. इसलिए वे आये हैं. विश्वनाथ चौधरी भी कोलकाता में थे. कौन पीएसी का चेयरमैन बना है, यह बड़ी बात नहीं है. इस संबंध में उन लोगों का जो विरोध है, वह रहेगा.